Get App

Cash Limit: घर पर कितना कैश रखने की है परमिशन? जानें इनकम टैक्स ने कितनी तय की है लिमिट?

Cash Limit: घर में कैश रखने की कोई कानूनी सीमा नहीं है, आप जितना चाहें उतना कैश रख सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि कैश का स्रोत वैध होना चाहिए और आप इसे साबित कर पाएं ताकि टैक्स विभाग की जांच में समस्या न हो।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 7:38 PM
Cash Limit: घर पर कितना कैश रखने की है परमिशन? जानें इनकम टैक्स ने कितनी तय की है लिमिट?

आज के डिजिटल युग में भी कई लोग घर पर नकद पैसा रखना पसंद करते हैं, और इनकम टैक्स विभाग ने इस पर कोई सीमा निर्धारित नहीं की है। परंतु जरूरी है कि इस कैश का वैध स्रोत साबित किया जा सके। यदि आप इसका सही हिसाब नहीं दे पाते, तो भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराएं कैश की प्राप्ति और रखरखाव में पारदर्शिता की मांग करती हैं ताकि टैक्स चोरी और काले धन का मुकाबला किया जा सके।

नीचे आयकर अधिनियम की कुछ अहम धाराएं हैं जो कैश ट्रांजेक्शन और रख-रखाव को नियंत्रित करती हैं:

- धारा 68, 69, 69B के तहत जब आपके पास कैश होता है तो उसका स्रोत स्पष्ट होना जरूरी है।

- यदि जांच में पाया जाए कि आपके पास की गई जमा या कैश की वैधता साबित नहीं हो पा रही है, तो उसे अप्रकाशित आय माना जाएगा और उस पर भारी जुर्माना हो सकता है।

- धारा 269SS, 269ST, 269T के तहत कैश में बड़े लेनदेन जैसे लोन, भुगतान, जमा आदि पर प्रतिबंध हैं। 20,000 रुपये से अधिक की कैश लेनदेन गैरकानूनी हैं और जुर्माना लगने का खतरा रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें