Get App

Bihar Election 2025: पटना में BJP की बड़ी बैठक, टिकट बंटवारे पर मंथन शुरू, इन नेताओं को नहीं मिलेगी प्राथमिकता!

Bihar Chunav 2025: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह बैठक केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हो रही है। इसका मुख्य उद्देश्य जिलावार समीक्षा, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के प्रमुख नेताओं को इसमें बुलाया गया है और उनकी राय के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 7:53 PM
Bihar Election 2025: पटना में BJP की बड़ी बैठक, टिकट बंटवारे पर मंथन शुरू, इन नेताओं को नहीं मिलेगी प्राथमिकता!
Bihar Election 2025: पटना में BJP की बड़ी बैठक, टिकट बंटवारे पर मंथन शुरू (FILE PHOTO)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी - अपनी तैयारी तेज कर दी है। सभी दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी बीच में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी चुनावी रणनीति को बेहतर करने के लिए राजधानी पटना में दो दिवसीय कोर कमेटी बैठक की शुरुआत कर दी है। यह बैठक 24 और 25 सितंबर को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की जा रही है।

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह बैठक केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हो रही है। इसका मुख्य उद्देश्य जिलावार समीक्षा, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के प्रमुख नेताओं को इसमें बुलाया गया है और उनकी राय के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, इस बार भाजपा कार्यालय में उम्मीदवार बनने के लिए 5 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें से कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए गए, जिन पर बैठक में चर्चा की जा रही है। पहले दिन आधे जिलों के नेताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की जा रही है, जबकि दूसरे दिन शेष जिलों पर मंथन होगा। प्रत्येक जिले से लगभग 20-25 नेता शामिल हुए हैं।

BJP की यह कोर कमिटी बैठक बुधवार (24 सितंबर) को सुबह 11 बजे से शुरू हुई है, और शाम तक चलेगी। इसका सबसे बड़ा एजेंडा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करना है। माना जा रहा है कि इस बैठक में लगभग अंतिम सूची बना ली जाएगी, जिसे बाद में केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। इसके अलावा भाजपा की मातृ संगठनों की ओर से भेजे गए सुझावों पर भी चर्चा होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें