Get App

Bihar Chunav 2025: बिहार के कर्मचारियों को नीतीश सरकार का तोहफा, इस महीने समय से पहले आ जाएगी सैलरी

Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों के सितंबर महीने की सैलरी का भुगतान समय से पहले करने का ऐलान किया है। यह भुगतान आज यानी 25 सितंबर से शुरु हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से सैलरी के इंतजार में बैठे कर्मचारियों ने एक बड़ी राहत की सांस ली है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 4:00 PM
Bihar Chunav 2025: बिहार के कर्मचारियों को नीतीश सरकार का तोहफा, इस महीने समय से पहले आ जाएगी सैलरी
सरकार के इस फैसले से सैलरी के इंतजार में बैठे कर्मचारियों ने एक बड़ी राहत की सांस ली है

Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को सरकारी कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी समय से पहले जारी करने का निर्देश दिया हैनीतीश सरकार ने दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सरकारी कर्मियों को सितंबर की सैलरी जल्दी देने का ऐलान किया हैआज यानी गुरुवार (25 सितंबर) से सितंबर की सैलरी मिलना शुरु हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से राज्यकर्मियों को बड़ी राहत मिली है।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आमतौर पर वेतन महीने के अंत में दिया जाता है, लेकिन 27 सितंबर से दुर्गा पूजा की छुट्टियों के कारण सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसलिए समय से पहले सैलरी भुगतान से लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने और जरूरी खरीददारी करने का मौका मिलेगा।

बिहार सरकार के इस घोषणा के बाद राज्यभर के कर्मचारियों में उत्साह और खुशी का माहौल है। राज्यकर्मी अपनी सैलरी के इंतजार में बैठे हुए थे। लेकिन सरकार के इस घोषणा के बाद वह काफी खुश हैं। इस संबंध में कर्मचारियों का कहना है कि त्योहार से पहले सैलरी मिलने से उनकी तैयारियों में आसानी होगी। अब पूरा परिवार एक साथ दुर्गापूजा की तैयारी करेगा।

वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए गुरुवार से सितंबर महीने की सैलरी का भुगतान शुरू करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बिहार सरकार का यह निर्णय दुर्गा पूजा को ध्यान में रखकर लिया गया है। इसको लेकर वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें