Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को सरकारी कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी समय से पहले जारी करने का निर्देश दिया है। नीतीश सरकार ने दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सरकारी कर्मियों को सितंबर की सैलरी जल्दी देने का ऐलान किया है। आज यानी गुरुवार (25 सितंबर) से सितंबर की सैलरी मिलना शुरु हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से राज्यकर्मियों को बड़ी राहत मिली है।