Piyush Pandey Death: भारतीय विज्ञापन जगत को अपनी विशिष्ट आवाज़ और आत्मा देने वाले रचनात्मक दूरदर्शी पीयूष पांडे का गुरुवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। चार दशकों से भी ज़्यादा समय तक, पांडे ओगिल्वी इंडिया और भारतीय विज्ञापन जगत का चेहरा रहे। अपनी विशिष्ट मूंछों, शानदार हंसी और भारतीय उपभोक्ता की गहरी समझ के साथ, उन्होंने विज्ञापनों को अंग्रेज़ी-भाषी शोकेस से देश के रोज़मर्रा के जीवन और भावनाओं से जुड़ी कहानियों में बदल दिया।
