Get App

Piyush Pandey Death: 70 वर्ष की आयु में पीयूष पांडे का हुआ निधन, बीजेपी को दिया था 'अब की बार मोदी सरकार' का नारा

Piyush Pandey Death: भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने चार दशकों से ज्यादा समय तक ओगिल्वी इंडिया को लीड किया था।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 1:50 PM
Piyush Pandey Death: 70 वर्ष की आयु में पीयूष पांडे का हुआ निधन, बीजेपी को दिया था 'अब की बार मोदी सरकार' का नारा
70 वर्ष की आयु में पीयूष पांडे का हुआ निधन

Piyush Pandey Death: भारतीय विज्ञापन जगत को अपनी विशिष्ट आवाज़ और आत्मा देने वाले रचनात्मक दूरदर्शी पीयूष पांडे का गुरुवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। चार दशकों से भी ज़्यादा समय तक, पांडे ओगिल्वी इंडिया और भारतीय विज्ञापन जगत का चेहरा रहे। अपनी विशिष्ट मूंछों, शानदार हंसी और भारतीय उपभोक्ता की गहरी समझ के साथ, उन्होंने विज्ञापनों को अंग्रेज़ी-भाषी शोकेस से देश के रोज़मर्रा के जीवन और भावनाओं से जुड़ी कहानियों में बदल दिया।

जयपुर में जन्मे पांडे का विज्ञापन जगत से कनेक्शन कम उम्र में ही हो गया था, जब उन्होंने और उनके भाई प्रसून ने रोज़मर्रा के उत्पादों के लिए रेडियो जिंगल्स की आवाज़ दी थी। 1982 में ओगिल्वी में शामिल होने से पहले, उन्होंने क्रिकेट, चाय चखने और निर्माण कार्यों में हाथ आजमाया। लेकिन ओगिल्वी में ही उन्हें अपनी मंजिल मिली और उन्होंने भारत के खुद से बात करने के तरीके को नए सिरे से परिभाषित किया।

27 साल की उम्र में, पांडे ने अंग्रेज़ी और अभिजात्य सौंदर्यशास्त्र से संचालित उद्योग में प्रवेश किया। उन्होंने आम लोगों की भाषा बोलने वाले काम से उस ढर्रे को तोड़ा। एशियन पेंट्स का "हर खुशी में रंग लाए", कैडबरी का "कुछ खास है", फेविकोल की प्रतिष्ठित "एग" फिल्म और हच का पग विज्ञापन जैसे अभियान भारतीय लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन गए।

उनके ज़मीनी हास्य और कहानी कहने की सहज प्रवृत्ति ने विज्ञापनों को भारतीय जीवन का आइना बना दिया। उनके एक पुराने सहयोगी ने कहा, "उन्होंने न केवल भारतीय विज्ञापन की भाषा बदली, बल्कि उसका व्याकरण भी बदल दिया।" अपनी ऊंची प्रतिष्ठा के बावजूद, पांडे ज़मीन से जुड़े रहे। वे अक्सर खुद को एक स्टार के बजाय एक टीम प्लेयर बताते थे। उन्होंने एक बार कहा था, "ब्रायन लारा अकेले वेस्टइंडीज़ के लिए जीत नहीं दिला सकते, तो फिर मैं कौन हूं?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें