Get App

Infosys का ₹18000 करोड़ का शेयर बायबैक आज से खुला, जानिए इसके बारे में 6 सबसे जरूरी बातें

इंफोसिस ने शेयर बायबैक प्रोग्राम के लिए प्रति शेयर 18,000 रुपये का प्राइस तय किया है। कंपनी शेयर के करेंट प्राइस पर शेयरहोल्डर्स को अच्छा प्रीमियम ऑफर कर रही है। 20 नवंबर को 2 बजे इंफोसिस के शेयर का प्राइस 1,537 रुपये चल रहा था

Your Money Deskअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:52 PM
Infosys का ₹18000 करोड़ का शेयर बायबैक आज से खुला, जानिए इसके बारे में 6 सबसे जरूरी बातें
यह इंफोसिस का अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक प्रोग्राम है।

इंफोसिस का 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक प्रोग्राम आज (20 नवंबर) से खुल गया है। यह इंफोसिस का अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक प्रोग्राम है। कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर 18,000 रुपये का प्राइस तय किया है। कंपनी शेयर के करेंट प्राइस पर शेयरहोल्डर्स को अच्छा प्रीमियम ऑफर कर रही है। 20 नवंबर को 2 बजे इंफोसिस के शेयर का प्राइस 1,537 रुपये चल रहा था। क्या इंफोसिस के शेयरों में निवेश करने वाले लोगों को इस शेयर बायबैक प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहिए?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंफोसिस के शेयरहोल्डर्स को इस बायबैक ऑफर में हिस्सा लेने से पहले कुछ बातें जान लेनी चाहिए। खासकर शेयर बायबैक से जुड़े टैक्स के नए नियमों को समझना जरूरी है। इसके बाद ही उन्हें इस बायबैक में हिस्सा लेने के बारे में फैसला करना चाहिए। आइए इस बायबैक से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानते हैं।

1. क्या आप इस बायबैक में हिस्सा ले सकते हैं

सिर्फ ऐसे लोग इस बायबैक प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं, जिनके डीमैट अकाउंट में 14 नवंबर, 2025 (रिकॉर्ड डेट) को इंफोसिस के शेयर थे। अगर किसी ने इंफोसिस के शेयर इस तारीख के बाद खरीदे हैं तो वह इस बायबैक में हिस्सा नहीं सकेगा। इंफोसिस अपने करीब 2.4 फीसदी शेयर इस ऑफर में बायबैक कर रही है, जिससे एक्सेप्टेंस रेशियो बहुत कम रहने की उम्मीद नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें