इंफोसिस का 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक प्रोग्राम आज (20 नवंबर) से खुल गया है। यह इंफोसिस का अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक प्रोग्राम है। कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर 18,000 रुपये का प्राइस तय किया है। कंपनी शेयर के करेंट प्राइस पर शेयरहोल्डर्स को अच्छा प्रीमियम ऑफर कर रही है। 20 नवंबर को 2 बजे इंफोसिस के शेयर का प्राइस 1,537 रुपये चल रहा था। क्या इंफोसिस के शेयरों में निवेश करने वाले लोगों को इस शेयर बायबैक प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहिए?
