Get App

Market trend: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सपाट खुल सकते हैं सेंसेक्स -निफ्टी, 21 नवंबर को इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Market trend: ग्लोबल संकेतों की कमजोरी और कंसोलिडेशन के बीच बेंचमार्क इंडेक्स अपने हाई के पास ठहर सकते हैं। पिछले रेजिस्टेंस लेवल अब भरोसेमंद सपोर्ट में बदल गए हैं, जिससे लॉन्ग-टर्म बुलिश बायस मजबूत हो रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 8:57 AM
Market trend: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सपाट खुल सकते हैं सेंसेक्स -निफ्टी, 21 नवंबर को इन अहम लेवल्स पर रहे नजर
SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धूपेश धमेजा का कहना है कि पिछले रेजिस्टेंस लेवल अब भरोसेमंद सपोर्ट में बदल गए हैं, जिससे लॉन्ग-टर्म बुलिश बायस मजबूत हुआ है

अपने ऑल-टाइम हाई के करीब आने के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स के 21 नवंबर के सेशन की शुरुआत फ्लैट नोट पर होने की संभावना है। कमजोर ग्लोबल संकेतों से सेंटिमेंट पर असर पड़ रहा है। रिस्क-ऑफ मूड आज भारतीय बाज़ारों में सकर्कता के माहौल की ओर इशारा कर रहा है। ग्लोबल उतार-चढ़ाव बाजार की शुरुआती चाल तय कर सकते हैं। आज वीकली फ्राइडे क्लोज है, इसलिए बाज़ार के कंसोलिडेशन रेंज में ट्रेड करने की उम्मीद है।

एनरिच मनी के CEO पोनमुडी आर ने कहा कि ग्लोबल कमजोरी बाजार की बढ़त पर विराम लगा सकती है। सेलेक्टिव प्रॉफिट-बुकिंग से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, शॉर्ट-टर्म में सावधानी के मूड के बावजूद,भारत के लिए बड़ा ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

21 नवंबर को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

टेक्निकल नज़रिए से देखें तो निफ्टी ने अहम रेजिस्टेंस लेवल को आसानी से पार कर लिया है और लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। बड़ा सेटअप कंस्ट्रक्टिव बना हुआ है क्योंकि इंडेक्स अपने 10-दिन और 20-दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। ये ऐसे ज़ोन हैं जिन्होंने लगातार डायनामिक सपोर्ट का काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें