Stock market : निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक बढ़त पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है। PSU बैंक, मेटल और ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। FMCG, रियल्टी और IT शेयरों में दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स 58 प्वाइंट गिरकर 82,102 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 33 प्वाइंट गिरकर 25,170 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 225 प्वाइंट चढ़कर 55,510 पर बंद हुआ है। मिडकैप 203 प्वाइंट गिरकर 58,497 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में बिकवाली रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी नजर आई है।