Credit Cards

Auto ancillary stocks : ऑटो के साथ ऑटो एंसिलरी कंपनियां भी आज फोकस में, ICICI SEC से जानें किन शेयरों में है कमाई का दम

Auto ancillary stocks :नवरात्रि में मारुति की बंपर डिमांड देखने को मिली है। कंपनी को 35 साल का सबसे शानदार रिस्पांस मिला है। कंपनी ने नवरात्रि के पहले ही दिन 25,000 कारों की डिलीवरी की है। जल्द ही डिलीवरी 30,000 पहुंच सकती है। अतिरिक्त छूट वाले दिन यानि 18 सितंबर से 75,000 बुकिंग हुई है

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
Auto ancillary stocks : ICICI SEC ने UNO MINDA को होल्ड रेटिंग देते हुए 1400 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, SANSERA को BUY रेटिंग देते हुए 1620 रुपए का टारगेट दिया है

Auto ancillary stocks :ऑटो के साथ ऑटो एंसिलरी कंपनियां भी आज बाजार के फोकस में हैं। क्या हैं ऑटो एंसिलरी कंपनियों के ग्रोथ ट्रिगर्स ये बताते हुए सीएनबीसी -आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि ऑटो एंसिलरी शेयर आज निवेशकों के रडार पर हैं। नवरात्रि में ऑटो कंपनियों ने जमकर गाड़ियां बेची हैं। ऑटो बिक्री बढ़ने का फायदा ऑटो एंसिलरी को भी होगा

नवरात्रि में मारुति की बंपर डिमांड देखने को मिली है। कंपनी को 35 साल का सबसे शानदार रिस्पांस मिला है। कंपनी ने नवरात्रि के पहले ही दिन 25,000 कारों की डिलीवरी की है। जल्द ही डिलीवरी 30,000 पहुंच सकती है। अतिरिक्त छूट वाले दिन यानि 18 सितंबर से 75,000 बुकिंग हुई है। रोजाना हो रही 15,000 बुकिंग सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा है। छोटी कारों की डिमांड ज्यादा है।

वहीं, HYUNDAI ने नवरात्रि के पहले दिन 11,000 गाड़ियों की डिलीवरी की है। इसने पिछले 5 साल में किसी 1 दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। टाटा मोटर्स को भी पहले दिन 25,000 से ज्यादा इन्क्वॉयरी मिली है। नवरात्रि के पहले दिन इसने 10,000 गाड़ियां बेची हैं। ऑटो बिक्री बढ़ने का फायदा ऑटो एंसिलरी को भी होगा।


मदरसन सूमी में ग्रोथ ट्रिगर्स

पिछले 5 साल में इसकी ग्रोथ 2.5 गुना रही है। इसने ऑटो सेक्टर को आउटपरफॉर्म किया है। सनरूफ औऱ इलेक्ट्रिफिकेशन डिमांड बढ़ने से ग्रोथ को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। कंपनी के 2-व्हीलर EV ट्रांसमिशन का भी फायदा होगा।

सिएट और MRF में ग्रोथ ट्रिगर्स

टायर पर GST 18 फीसदी से घटकर 10 फीसदी कर दिया गया है। टायर कंपनियों को रिप्लेसमेंट और OEM डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा। टायर कंपनियों के मार्केट शेयर की बात करें तो MRF की बाजार हिस्सेदारी 40 फीसदी है। वहीं, अपोलो टायर की बाजार हिस्सेदारी 26 फीसदी और सिएट की बाजार हिस्सेदार 19 फीसदी है। वही JK टायर की हिस्सेदारी 15 फीसदी है।

दूसरी ऑटो एंसिलरी कंपनियां

एक्साइड की नई लीथियम बैटरी फैटरी से ग्रोथ बढ़ेगी। 2W और 3W ग्राहकों को अमारा राजा बैटरी पैक दे रही है। इनको EV में ग्रोथ का बड़ा फायदा मिलेगा। UNO मिंडा, सोना BLW, ENDURANCE, बॉश को भी EV ग्रोथ से फायदा मिलेगा।

Trading plan : बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव, ऑटो, NBFCs और बैंक शेयरों में तेजी की उम्मीद

ऑटो एंसिलरी कंपनियों पर ICICI SEC

ICICI SEC ने UNO MINDA को होल्ड रेटिंग देते हुए 1400 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, SANSERA को BUY रेटिंग देते हुए 1620 रुपए का टारगेट दिया है। LUMAX AUTO पर इसने BUY रेटिंग देते हुए 1285 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, EXIDE को इसने BUY रेटिंग देते हुए 480 रुपए का टारगेट दिया है। ICICI SEC ने APOLLO TYRES को BUY रेटिंग देते हुए 565 रुपए का टारगेट दिया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।