Get App

Bajaj Electricals shares: बजाज ग्रुप का शेयर 13% उछला, कंपनी ने ब्रिटिश ब्रांड को खरीदने का किया ऐलान

Bajaj Electricals shares: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 24 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.15 फीसदी तक की छलांग लगाकर 653.80 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। कंपनी के बोर्ड ने ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards (मॉर्फी रिचर्ड्स) के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को खरीदने की मंजूरी दे दी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 10:51 AM
Bajaj Electricals shares: बजाज ग्रुप का शेयर 13% उछला, कंपनी ने ब्रिटिश ब्रांड को खरीदने का किया ऐलान
Bajaj Electricals shares: मॉर्फी रिचर्ड्स लगभग 90 साल पुराना कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और होम एप्लायंसेज ब्रांड है

Bajaj Electricals shares: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 24 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.15 फीसदी तक की छलांग लगाकर 653.80 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के बोर्ड ने ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards (मॉर्फी रिचर्ड्स) के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को खरीदने की मंजूरी दे दी है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने Morphy Richards ब्रांड्स को खरीदने के लिए आयरलैंड की Glen Electric के साथ समझौता किया है। यह डील 146 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि ग्लेन इलेक्ट्रिक के पास ही मॉर्फी रिचर्ड्स का मालिकाना हक है।

डील में क्या है शामिल?

डील के मुताबिक, बजाज इलेक्ट्रिकल्स भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका में मॉर्फी रिचर्ड्स ब्रांड के टेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का अधिग्रहण करेगी। इसका मतलब है कि बजार इलेक्ट्रिकल्स को इन देशों में इस प्रीमियम ब्रांड पर पूरा नियंत्रण मिल जाएगा। यह लेन-देन अंतिम समझौतों और नियामक मंजूरी के अधीन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें