Sagility India Share Price: एक कारोबारी दिन पहले सैगिलिटी इंडिया (पूर्व नाम बर्कमीर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़ा और रेवेन्यू भी 25% से अधिक बढ़ गए तो निवेशकों ने जश्न मनाया। शेयरों की धड़ाधड़ खरीदारी पर इसके भाव उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 10.78% की बढ़त के साथ ₹56.40 पर है। इंट्रा-डे में यह 12.16% उछलकर ₹57.10 पर पहुंच गए जोकि इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।
