Fedbank financial share price : बाजार के फोकस में फेडबैंक फाइनेंशियल (Fedbank financial) का शेयर है। ट्रू नॉर्थ फंड VI(True North Fund Vi) फेडबैंक फाइनेंशियल में अपना हिस्सा बेच सकता है। इस पर ज्यादा डिटेल के साथ CNBC-TV18 के यश जैन ने बताया कि True North Fund Vi फेडबैंक फाइनेंशियल में ब्लॉक डील के जरिए पूरा 8.6 फसदी हिस्सा बेच सकता है। फेड फाइनेंशियल में हिस्सा बिक्री के लिए बैंकर्स की नियुक्त हो चुकी है। True North फेड फाइनेंशियल में प्री- IPO निवेशक है। True North फेड फाइनेंशियल IPO में अपना आंशिक हिस्सेदारी बेच चुका है।
