Get App

Fedbank financial share price : बाजार के फोकस में फेडबैंक फाइनेंशियल, ट्रू नॉर्थ फंड बेचेगा अपना पूरा हिस्सा!

Fedbank financial share price : True North Fund Vi फेडबैंक फाइनेंशियल में ब्लॉक डील के जरिए पूरा 8.6 फसदी हिस्सा बेच सकता है। फेड फाइनेंशियल में हिस्सा बिक्री के लिए बैंकर्स की नियुक्त हो चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 1:51 PM
Fedbank financial share price : बाजार के फोकस में फेडबैंक फाइनेंशियल, ट्रू नॉर्थ फंड बेचेगा अपना पूरा हिस्सा!
Fedbank Financial share : कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो 20 अक्टूबर को आए कंपनी के नतीजों के मुताबिक सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 535.38 करोड़ रुपये रही है

Fedbank financial share price : बाजार के फोकस में फेडबैंक फाइनेंशियल (Fedbank financial) का शेयर है। ट्रू नॉर्थ फंड VI(True North Fund Vi) फेडबैंक फाइनेंशियल में अपना हिस्सा बेच सकता है। इस पर ज्यादा डिटेल के साथ CNBC-TV18 के यश जैन ने बताया कि True North Fund Vi फेडबैंक फाइनेंशियल में ब्लॉक डील के जरिए पूरा 8.6 फसदी हिस्सा बेच सकता है। फेड फाइनेंशियल में हिस्सा बिक्री के लिए बैंकर्स की नियुक्त हो चुकी है। True North फेड फाइनेंशियल में प्री- IPO निवेशक है। True North फेड फाइनेंशियल IPO में अपना आंशिक हिस्सेदारी बेच चुका है।

शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1.30 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 3.38 रुपए यानी 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 146 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 148 रुपए और दिन का लो 142.50 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 80 रुपए और 52 वीक हाई 166.80 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 836,469 शेयर और मार्केट कैप 5,468 करोड़ रुपए है।

कैसी रही शेयर की चाल

1 हफ्ते में ये शेयर 2.68 फीसदी चला है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.36 फीसदी निगेटिव रिटर्न मिला है। 1 साल में शेयर ने 42.05 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें