Market Outlook:शेयर बाजार ने इस हफ्ते चार हफ्तों की लगातार तेजी को विराम दे दिया। 31 अक्टूबर के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव दिखा। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मेटल, फार्मा, IT शेयरों में बिकवाली रही जबकि PSU बैंक, डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 6 शेयरों में बिकवाली रही।
