Dr Reddy's share Falls : डॉ रेड्डीज में 4% से ज्यादा की गिरावट, जानिए स्टॉक पर एनालिस्ट और ब्रोकरेज की राय

Dr Reddy's share Falls: कनाडा के ड्रग रेगुलेटर से कंपनी को नॉन-कम्प्लायंस नोटिस मिला है जिसके जरिए कंपनी से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है। कंपनी समय से पहले कनाडा और अन्य मार्केट में दवा लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी पेटेंट एक्सपायरी से दवा लॉन्च करने को लेकर प्रतिबद्ध है

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Brokerage on Dr Reddy's : डॉ रेड्डीज पर मॉर्गन स्टेनली ने इक्ववल वेट देते हुए 1,389 रुपए का टारगेट दिया है। उसका कहना है कि कनाडा में Semaglutide की सफलता वित्त वर्ष 2027 की आय के लिए एक बड़े ग्रोथ ड्राइवर का काम करेगी

Accident of the day :  डॉ रेड्डीज में आज 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी को कनाडा के ड्रग रेगुलेटर से डायबिटीज की दवा Semaglutide को नॉन-कम्प्लायंस नोटिस मिला है। इसकी वजह से शेयर पर दबाव बना है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी -आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि कनाडा के ड्रग रेगुलेटर से कंपनी को नॉन-कम्प्लायंस नोटिस मिला है जिसके जरिए कंपनी से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है। कंपनी समय से पहले कनाडा और अन्य मार्केट में दवा लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी पेटेंट एक्सपायरी से दवा लॉन्च करने को लेकर प्रतिबद्ध है। जनवरी 2026 में दवा का पेटेंट खत्म होगा। Semaglutide टाइप-2 डायबिटीज की दवा है।

डॉ रेड्डीज का बयान

इस पर डॉ रेड्डीज ने अपने बयान में कहा है कि कनाडा के मार्केट में कंपटीशन काफी ज्यादा है। पार्टनर के जरिए 12-15 महीने में 87 देशों में अवसर की उम्मीद है। कनाडा के अलावा भारत, ब्राजील और तुर्किए उसके लिए अहम देश हैं। अन्य देशों में 12 Mn Pens बिक्री की उम्मीद है।


डॉ रेड्डीज पर एनालिस्ट

डॉ रेड्डीज पर एनालिस्ट का कहना है कि DRL के अलावा 5 कंपनियों की दवा की अर्जी दाखिल की गई है। अन्य कंपनियों को कब तक मंजूरी मिलेगी, यह देखना जरूरी है। मार्च 2026 तक कनाडा से फाइनल अप्रूवल संभव। इस दवा से 2027 तक 100 मिलियन डॉलर तक की आय संभव है।

डॉ रेड्डीज पर ब्रोकरेज की राय

DR REDDY'S पर नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन टारगेट घटा कर 1,580 रुपए कर दिया है। कनाडा में कम आय की संभावना देखते हुए FY26-28e EPS में 3-6 फीसदी की कमी की गई है।

डॉ रेड्डीज पर मॉर्गन स्टेनली ने इक्ववल वेट देते हुए 1,389 रुपए का टारगेट दिया है। कनाडा में Semaglutide की सफलता वित्त वर्ष 2027 की आय के लिए एक बड़े ग्रोथ ड्राइवर का काम करेगी।

उधर सिटी ने डॉ रेड्डीज को सेल रेटिंग देते हुए 990 रुपए का टारगेट दिया है। gRevlimid के कारण होने वाली गिरावट की भरपाई मुश्किल हो सकती है। कॉम्प्लेक्स पाइपलाइन ने निगेटिव सरप्राइज दिया है।

 

Stocks in action : नतीजों के बाद यूनाइटेड ब्रुअरीज 3% टूटा, फाइव स्टार बिजनेस 6% भागा, जानिए क्या रही वजह

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।