Stock Market : अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा भविष्य में ब्याज दरों पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में स्पष्टता की कमी के कारण गुरुवार को शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों की ताजा निकासी ने भी बाजार पर दबाव बनाया है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील निफ्टी पैक के टॉप लूजरों में शामिल है। इनमें 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।
