Get App

Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक के मुनाफे में 88% की भारी गिरावट, कल शेयरों पर दिखेगा असर?

Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही के दौरान 88 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है और यह 112 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 937 करोड़ रुपये था।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:05 PM
Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक के मुनाफे में 88% की भारी गिरावट, कल शेयरों पर दिखेगा असर?
Bandhan Bank Q2 Results: बैंक का CASA रेशियो तिमाही में 521 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 28% पर आ गया है

Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही के दौरान 88 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है और यह 112 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 937 करोड़ रुपये था।

बंधन बैंक के मुनाफे में यह गिरावट मुख्य रूप से नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और एसेट क्वालिटी में कमजोरी के कारण आई है। इस तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 12% घटकर ₹2,589 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,934 करोड़ रुपये थी।

NPA में बढ़ोतरी, एसेट क्वालिटी कमजोर

बैंक की एसेट क्वालिटी पर भी दबाव देखने को मिला है। ग्रॉस NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) लगभग 15% बढ़कर 7,015 करोड़ रुपये हो गया। नेट NPA 14% बढ़कर ₹1,843 करोड़ तक पहुंच गया। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 5.02% हो गया है, जबकि पिछले साल यह कम था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें