Get App

Ixigo का शेयर धड़ाम! Q2 में घाटा देखने के बाद 19% तक लुढ़का

Ixigo Share Price: कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। सितंबर तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 282.7 करोड़ रुपये हो गया। इक्सिगो जून 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 12:10 PM
Ixigo का शेयर धड़ाम! Q2 में घाटा देखने के बाद 19% तक लुढ़का
तिमाही के दौरान Ixigo को 3.46 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ है।

टूर एंड ट्रैवल कंपनी इक्सिगो (Ixigo) की पेरेंट Le Travenues Technology के शेयरहोल्डर्स के लिए 30 अक्टूबर बेहद खराब रहा। शेयर BSE पर पिछले बंद भाव से 19 प्रतिशत तक टूटकर 261.95 रुपये के लो तक गया। कंपनी ने एक दिन पहले जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान इक्सिगो को 3.46 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ है। एक साल पहले कंपनी 13.1 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 282.7 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 206.5 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 290.4 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 191.47 करोड़ रुपये के थे।

Ixigo शेयर 6 महीनों में 80 प्रतिशत चढ़ा

Le Travenues Technology का मार्केट कैप गिरकर 10300 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। इक्सिगो जून 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका 740.10 करोड़ रुपये का आईपीओ 98.1 गुना भरा था। शेयर 6 महीनों में 81 प्रतिशत चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें