टूर एंड ट्रैवल कंपनी इक्सिगो (Ixigo) की पेरेंट Le Travenues Technology के शेयरहोल्डर्स के लिए 30 अक्टूबर बेहद खराब रहा। शेयर BSE पर पिछले बंद भाव से 19 प्रतिशत तक टूटकर 261.95 रुपये के लो तक गया। कंपनी ने एक दिन पहले जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान इक्सिगो को 3.46 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ है। एक साल पहले कंपनी 13.1 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी।
