Market today : बुधवार, 24 सितंबर को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर हमारे बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। फेड चेयरमैन पॉवेल ने वैल्यूएशन पर सतर्कता बरतने की बात कही है। इससे ग्लोबल सेंटीमेंट खराब हुआ है। सुबह 9:30 बजे के आसपास सेंसेक्स 275.47 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,826.63 पर और निफ्टी 84.70 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,084.80 पर नजर आ रहा था। लगभग 1149 शेयरों में तेजी, 1351 शेयरों में गिरावट और 177 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।