Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि वायदा में दूसरे दिन भी कवरिंग देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी है। एशिया भी नरमी है। कल US FED चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ग्रोथ और महंगाई को लेकर चेतावनी के बाद अमेरिकी इंडेक्स गिर गए थे। नैस्डैक सबसे ज्यादा करीब एक परसेंट फिसला था । यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 23 सितंबर को दूसरे दिन भी बिकवाली जारी रखी और 3551 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने इस महीने अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 2670 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
अमेरिकी शेयर बाज़ार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए,जिससे तीन सत्रों की रिकॉर्ड ऊxचाई का सिलसिला टूट गया। फ़ेडरल रिज़र्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक को अपने आगामी ब्याज दर निर्णयों में महंगाई की चिंताओं और कमज़ोर होते रोज़गार बाज़ार के बीच संतुलन बनाने की ज़रूरत है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 88.76 अंक या 0.19% गिरकर 46,292.78 पर, एसएंडपी 500 36.83 अंक या 0.55% गिरकर 6,656.92 पर और नैस्डैक कंपोजिट 215.50 अंक या 0.95% गिरकर 22,573.47 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 130 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ नजर आ रहा है। जापान का निक्केई 33 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 10.80 अंक यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 4,291.56 के स्तर पर दिख रहा है। हैंग सेंग 266 अंक यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 26,432.00 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि, ताइवान का बाजार 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी भी 1.13 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। जबकि शांघाई कंपोजिट 0.63 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
MCX पर सोना लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया है। 10 ग्राम सोने का भाव 1 लाख 14 हजार के पार निकल गया है। वहीं चांदी रिकॉर्ड 1 लाख 35 हजार के पार निकल गई है। रुपये में कमजोरी और मजबूत मांग से इसको सपोर्ट मिल रहा है।
रैपिडो में 12% हिस्सेदारी 2400 करोड़ रुपए में बेचेगी, इंस्टामार्ट बिजनेस ट्रांसफर करेगी स्विगी
स्विगी रैपिडो में अपनी पूरी 12 परसेंट हिस्सेदारी 2400 करोड़ में बेचेगी। PROSUS GROUP CO और Setu AIF Trust से डील हुई है। वहीं स्विगी अपने क्विक-कॉमर्स बिजनेस को अपनी सब्सिडियरी Instamart को टांसफर करेगी।
AKZO NOBEL में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव
आज AKZO NOBEL में करीब 740 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। इस डील के तहत Imperial Chem Ind 5 फीसदी तक हिस्सा बेच सकती है। 4% डिस्काउंट पर 3260 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस मुमकिन है।