EPFO: कई बार नौकरी छोड़ने, बदलने और रिटायर होने के बाद भी कर्मचारी अपने EPF का पैसा नहीं निकालते। उन्हें लगता है कि उनके पैसे पर इंटरेस्ट मिलता रहेगा, जब तक वह पैसा नहीं निकालते हैं। तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। EPFO एक समय तक ही ईपीएफ पर इंटरेस्ट देता है। उसके बाद आपका अकाउंट इनएक्टिव नहीं रहता है। जानिये ईपीएफओ कितने समय तक ईपीएफ पर इंटरेस्ट देता है और क्या इनएक्टिव हो जाने पर पैसा मिलता है या नहीं मिलता?