22 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए GST स्लैब का असर बाजार में पहले ही दिन साफ तौर पर दिखाई दिया। फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही ऑटोमोबाइल शोरूम्स पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। डीलरों ने जीएसटी कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों को दिया, जिससे गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया। नतीजतन, कई वाहन निर्माता कंपनियों की डिलीवरी और बिलिंग सामान्य दिनों की तुलना में 5 से 6 गुना तक बढ़ गई है। कंपनियों के द्वारा इसकी जानकारी भी दी गई है।