Get App

Mehul Choksi Extradition: बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगोड़ा मेहुल चोकसी, भारत के प्रत्यर्पण को दी चुनौती

Mehul Choksi Extradition To India: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर को निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। निचली अदालत ने भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को लागू करने योग्य करार दिया था। सरकारी अभियोजक ने कहा कि चोकसी ने 30 अक्टूबर को कोर्ट ऑफ कैसेशन (सुप्रीम कोर्ट) में अपील दायर की थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 8:40 PM
Mehul Choksi Extradition: बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगोड़ा मेहुल चोकसी, भारत के प्रत्यर्पण को दी चुनौती
PNB में 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आने से कुछ हफ्ते पहले ही मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में भारत से फरार हो गया था

Mehul Choksi Extradition To India: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बेल्जियम की सबसे बड़ी अदालत में भारत में अपने प्रत्यर्पण के आदेश को चुनौती दी है। मेहुल चोकसी ने बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर को एंटवर्प की अपीलीय अदालत के आदेश को चुनौती दी है। निचली अदालत ने भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को लागू करने योग्य करार दिया गया था। पीटीआई से एंटवर्प स्थित अपीलीय न्यायालय के सरकारी अभियोजक ने कहा कि चोकसी ने 30 अक्टूबर को कोर्ट ऑफ कैसेशन (सुप्रीम कोर्ट) में अपील दायर की थी।

केन विटपास ने पीटीआई को बताया, "यह अपील पूरी तरह से कानूनी योग्यता तक सीमित है और इसका निर्णय शीर्ष अदालत द्वारा किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया निलंबित रहेगी।" 17 अक्टूबर को एंटवर्प की अपीलीय अदालत के चार सदस्यीय अभियोग कक्ष ने जिला अदालत के प्री-ट्रायल कक्ष द्वारा 29 नवंबर 2024 को जारी आदेशों में कोई खामी नहीं पाई।

अदालत ने मुंबई की विशेष अदालत द्वारा मई 2018 और जून 2021 में जारी गिरफ्तारी वारंटों को लागू करने योग्य करार दिया, जिससे मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया। अपीलीय अदालत ने फैसला सुनाया कि 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़े चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर निष्पक्ष सुनवाई से वंचित किए जाने या दुर्व्यवहार का सामना किए जाने का कोई खतरा नहीं है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले में अकेले चोकसी ने 6,400 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। घोटाले का पता चलने से कुछ दिन पहले जनवरी 2018 में एंटीगुआ और बारबुडा भाग गए चोकसी को बेल्जियम में देखा गया, जहां वह कथित तौर पर इलाज कराने के लिए पहुंचा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें