Mehul Choksi Extradition To India: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बेल्जियम की सबसे बड़ी अदालत में भारत में अपने प्रत्यर्पण के आदेश को चुनौती दी है। मेहुल चोकसी ने बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर को एंटवर्प की अपीलीय अदालत के आदेश को चुनौती दी है। निचली अदालत ने भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को लागू करने योग्य करार दिया गया था। पीटीआई से एंटवर्प स्थित अपीलीय न्यायालय के सरकारी अभियोजक ने कहा कि चोकसी ने 30 अक्टूबर को कोर्ट ऑफ कैसेशन (सुप्रीम कोर्ट) में अपील दायर की थी।
