Get App

घबराए Pinterest के निवेशक, इस कारण धड़ाधड़ बिकवाली से 20% टूट गया शेयर

Pinterest Share Price: वैश्विक मार्केट में मचे हाहाकार के बीच मंगलवार को अमेरिकी पिनटेरेस्ट के शेयर भी धड़ाम हो गए। निवेशकों ने इसके शेयरों को बेचने के लिए इतनी जल्दबाजी दिखाई के भाव बुरी तरह टूट गए। इसके शेयर 20% टूट गए। जानिए इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव क्यों आया?

Translated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 8:49 AM
घबराए Pinterest के निवेशक, इस कारण धड़ाधड़ बिकवाली से 20% टूट गया शेयर
सितंबर तिमाही में Pinterest की प्रति शेयर कमाई (EPS) 38 सेंट रही जोकि एलएसईजी (लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप) के 42 सेंट के अनुमान से काफी कम है।

Pinterest Share Price: डिजिटल पिनबोर्ड के रूप में जानकारियों की डिस्कवरी और पब्लिशिंग के अमेरिकी सोशल मीडिया सर्विस पिनटेरेस्ट के निवेशक धड़ाधड़ शेयरों की बिकवाली की। जैसे ही कंपनी ने तीसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए जिसमें EPS उम्मीद से कमजोर रही और गाइडेंस भी कमजोर निकला तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इसके चलते पिनटेरेस्ट के शेयर धड़ाम हो गए और 20% टूट गए। कंपनी के ओवरऑल नतीजे की बात करें तो कुछ मोर्चे पर यह उम्मीद के मुताबिक ही रहा और कुछ में कंपनी ने बेहतर किया लेकिन कमाई के मोर्चे पर झटके ने शेयरों को तोड़ दिया।

Pinterest के लिए ऐसी रही सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में पिनटेरेस्ट की प्रति शेयर कमाई (EPS) 38 सेंट रही जोकि एलएसईजी (लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप) के 42 सेंट के अनुमान से काफी कम है। हालांकि रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक ही $105 करोड़ ही रही। पिनटेरेस्ट की सेल्स तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 17% बढ़ी जबकि नेट इनकम 201% उछलकर $9.21 करोड़ पर पहुंच गया। अब आगे को लेकर कंपनी का कहना है कि चौथी तिमाही में इसका रेवेन्यू $131-$134 करोड़ का हो सकता है और अगर इसके बीच के प्वाइंट यानी $132.5 करोड़ का रेवेन्यू इसे हासिल होता है तो यह वाल स्ट्रीट के $134 करोड़ के अनुमान से कम रह सकता है।

तीसरी तिमाही में पिनटेरेस्ट के 60 करोड़ वैश्विक मंथली एक्टिव यूजर रहे जोकि मार्केट के 59 करोड़ के अनुमान से अधिक रहा। दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 57.8 करोड़ का था। तीसरी तिमाही में कंपनी को $30.6 करोड़ का एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ जोकि बाजार के $29.5 करोड़ के अनुमान से अधिक रहा। हालांकि अमेरिका और कनाडा में इसकी सेल्स $78.6 करोड़ रही जोकि स्ट्रीटअकाउंट के अनुमान $79.9 करोड़ से कम रही। तीसरी तिमाही में प्रति यूजर पिनटेरेस्ट का औसतन रेवेन्यू $1.78 रहा जोकि मार्केट के $1.79 के अनुमान से कम रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें