Pinterest Share Price: डिजिटल पिनबोर्ड के रूप में जानकारियों की डिस्कवरी और पब्लिशिंग के अमेरिकी सोशल मीडिया सर्विस पिनटेरेस्ट के निवेशक धड़ाधड़ शेयरों की बिकवाली की। जैसे ही कंपनी ने तीसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए जिसमें EPS उम्मीद से कमजोर रही और गाइडेंस भी कमजोर निकला तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इसके चलते पिनटेरेस्ट के शेयर धड़ाम हो गए और 20% टूट गए। कंपनी के ओवरऑल नतीजे की बात करें तो कुछ मोर्चे पर यह उम्मीद के मुताबिक ही रहा और कुछ में कंपनी ने बेहतर किया लेकिन कमाई के मोर्चे पर झटके ने शेयरों को तोड़ दिया।
