Get App

Hyundai Venue 2025 का नया लुक हुआ रिवील, बुकिंग शुरू सिर्फ ₹25,000 में

Hyundai Venue 2025: Hyundai Motor India 4 नवंबर, 2025 को देश में नेक्स्ट-जेनरेशन वेन्यू लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने हाल ही में इस SUV के नए डिजाइन और फीचर्स से भरपूर केबिन को दिखाया था। नई वेन्यू की बुकिंग भारत भर के हुंडई डीलरशिप पर ₹25,000 की टोकन राशि के साथ शुरू हो चुकी है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:59 PM
Hyundai Venue 2025 का नया लुक हुआ रिवील, बुकिंग शुरू सिर्फ ₹25,000 में
Hyundai Venue 2025 का नया लुक हुआ रिवील, बुकिंग शुरू सिर्फ ₹25,000 में

Hyundai Venue 2025: Hyundai Motor India कल यानी 4 नवंबर, 2025 को देश में नेक्स्ट-जेनरेशन वेन्यू लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी के नए डिजाइन और फीचर्स से भरपूर केबिन को दिखाया था। नई वेन्यू की बुकिंग भारत भर के हुंडई डीलरशिप पर 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू हो चुकी है। लॉन्च से पहले आपको जो कुछ भी जानना जरूरी है, उस पर एक नजर डालते हैं।

2025 Hyundai Venue: मुख्य जानकारियां

2025 वेन्यू के फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नए डिजाइन लैस किया गया है, जिसमें स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप, C-शेप के LED DRLs और चौड़ी डार्क क्रोम ग्रिल है जो इसे और भी प्रभावशाली लुक देती है। इसमें नए डिजाइन का बंपर भी है। नए मॉडल का आकार भी बढ़ा है: यह अब 48 मिमी लंबा और 30 मिमी चौड़ा है, जिसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,665 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,520 मिमी है।

इसके अलावा, नई वेन्यू में ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स, इन-ग्लास वेन्यू एम्बलम और नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं। इसका साइड प्रोफाइल अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी दिखता है, जिसमें उभरे हुए व्हील आर्च और नया C-पिलर डिजाइन इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें