Get App

बिहार चुनाव में जाति या पार्टी किस पर डलेगा वोट? सर्वे में वोटर बोले- इस बार ‘दिल नहीं, दल’ देखेंगे

Bihar Election 2025: वैसे तो भारतीय राजनीति में 'जाति' एक निर्णायक कारक रही है, लेकिन पार्टी यानी दल भी बिहार की चुनावी राजनीति में मुख्य भूमिका निभा रही है। इस बार, 51% लोग ने कहा कि वे पसंदीदा पार्टी के लिए वोट देंगे, भले ही दूसरी पार्टी उनके जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतारे। यह नतीजे Votes Vibe की ओर से किए गए सर्वे में सामने आए हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 8:25 PM
बिहार चुनाव में जाति या पार्टी किस पर डलेगा वोट? सर्वे में वोटर बोले- इस बार ‘दिल नहीं, दल’ देखेंगे
बिहार चुनाव में जाति या पार्टी किस पर डलेगा वोट? सर्वे में वोटर बोले- इस बार ‘दिल नहीं, दल’ देखेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए केवल तीन दिन बचे हैं और भारत के बड़े नेता राज्य में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए आ रहे हैं। इस चुनाव में कई फैक्टर प्रभाव डाल रहे हैं, जैसे- सत्ता विरोधी लहर, जाति, नौकरी, महिलाएं, किसान, बुनियादी ढांचा आदि।

वैसे तो भारतीय राजनीति में 'जाति' एक निर्णायक कारक रही है, लेकिन पार्टी यानी दल भी बिहार की चुनावी राजनीति में मुख्य भूमिका निभा रही है। इस बार, 51% लोग ने कहा कि वे पसंदीदा पार्टी के लिए वोट देंगे, भले ही दूसरी पार्टी उनके जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतारे। यह नतीजे Votes Vibe की ओर से किए गए सर्वे में सामने आए हैं।

सर्वे में क्या बोले लोग?

सर्वे में पता चला कि 21% उत्तरदाताओं ने कहा कि वे पार्टी की परवाह किए बिना अपनी जाति के उम्मीदवार को वोट देंगे, जबकि 6% ने कहा कि वे पार्टी को वोट नहीं देंगे, अगर वह उनके जाति के उम्मीदवार को टिकट नहीं देती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें