Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने छोटे भाई और 'महागठबंधन' के CM फेस तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप ने घोषणा की है कि वे तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में दो जगहों पर हेलीकॉप्टर उतारकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे।
उन्होंने महुआ के विधायक मुकेश रोशन पर हमला करते हुए कहा, "वहां के विधायक महुआ के लोगों पर लाठी चार्ज करवाया, जिसका वीडियो अब सामने आ रहा है। ये लोग जनता की बात करते है। न्याय की बात करते है। लेकिन वहां के गरीब जनता को ही पिटवा रहें है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "राघोपुर में मेरा प्रोग्राम है, वहां जाएंगे और एक जगह नहीं दो जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे।"
तेजस्वी ने की महुआ में तेज प्रताप के खिलाफ प्रचार
बीते दिन रविवार को तेजस्वी यादव ने महुआ में RJD प्रत्याशी डॉ. मुकेश रोशन के लिए प्रचार किया था। यह वही सीट है जहां से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। प्रचार के दौरान तेजस्वी ने कहा, "पार्टी से बड़ा कोई मां-बाप नहीं होता। लालू जी ने खुद मुकेश रोशन को टिकट दिया है। इसलिए हमारा दायित्व है कि उन्हें जिताए।" उन्होंने जनता से अपील की है कि लालटेन का बटन दबाकर RJD को भारी मतों से विजयी बनाएं।
तेजस्वी के इस बयान के बाद तेज प्रताप की नाराज़गी और गहराती दिखी, जिसके बाद उन्होंने राघोपुर में प्रचार करने और सीधी चुनौती देने का फैसला किया। RJD से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल (JJD) नाम से नई पार्टी बनाई। उन्होंने साफ कहा कि हम राजद और पूरे 'महागठबंधन' के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर कोई पार्टी उनसे गठबंधन करना चाहती है तो वे उनको न्योता देते है। JJD के पहली लिस्ट में ही उनकी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अब खुद तेज प्रताप चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाने में जुट गए हैं।
RJD प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटों के बीच यह राजनीतिक खींचतान चुनाव में नया मोड़ ले आई है। दोनों नेता अब खुलेआम आमने-सामने दिख रहे हैं। एक तरफ तेजस्वी 'महागठबंधन' के लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं तेज प्रताप JJD प्रत्याशियों के लिए वोट जुटाने में लगे हैं। राघोपुर और महुआ दोनों सीटें अब बिहार की सबसे हॉट सीटों में शामिल हो गई हैं।