Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में 24 सितंबर को 2 प्रतिशत की गिरावट दिखी। BSE पर दिन में कीमत लगभग 3 प्रतिशत तक गिरकर 435.80 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 438.55 रुपये पर सेटल हुआ। एक दिन पहले कंपनी ने बताया था कि उसके बोर्ड ने बाइक-टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो में पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी है। यह सौदा करीब 2400 करोड़ रुपये का है। स्विगी ने रैपिडो में लगभग 12 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 1000 करोड़ रुपये में अप्रैल 2022 में खरीदी थी।
