Get App

दो बड़े डेवलपमेंट के बाद Swiggy का शेयर 2% लुढ़का, ब्रोकरेज का पॉजिटिव रुख भी नहीं थाम पाया सेलिंग

Swiggy Share Price: कंपनी रैपिडो में पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। इंस्टामार्ट अब स्विगी के पूर्ण-मालिकाना हक वाली एक सब्सिडियरी होगी। स्विगी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के मार्क पर है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:39 PM
दो बड़े डेवलपमेंट के बाद Swiggy का शेयर 2% लुढ़का, ब्रोकरेज का पॉजिटिव रुख भी नहीं थाम पाया सेलिंग
Swiggy ने रैपिडो में लगभग 12 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 1000 करोड़ रुपये में अप्रैल 2022 में खरीदी थी।

Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में 24 सितंबर को ​2 प्रतिशत की गिरावट दिखी। BSE पर दिन में कीमत लगभग 3 प्रतिशत तक गिरकर 435.80 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 438.55 रुपये पर सेटल हुआ। एक दिन पहले कंपनी ने बताया था कि उसके बोर्ड ने बाइक-टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो में पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी है। यह सौदा करीब 2400 करोड़ रुपये का है। स्विगी ने रैपिडो में लगभग 12 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 1000 करोड़ रुपये में अप्रैल 2022 में खरीदी थी।

स्विगी ने शेयर बाजारों को बताया था कि वह 10 इक्विटी शेयर और 1,63,990 सीरीज-डी कंपल्सरिली कनवर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों (CCPS) को नीदरलैंड स्थित कंपनी एमआईएच इनवेस्टमेंट्स (प्रोसस समूह) को बेचेगी। यह सौदा लगभग 1,968 करोड़ रुपये का होगा। इसके अलावा रैपिडो में उसके अन्य 35,958 सीरीज-डी CCPS को सेतु एआईएफ ट्रस्ट (वेस्टब्रिज समूह) को 431.49 करोड़ रुपये में बेचा जाएगा।

स्विगी ने 23 सितंबर को यह भी जानकारी दी थी कि उसके बोर्ड ने क्विक कॉमर्स बिजनेस ‘इंस्टामार्ट’ को एक अलग यूनिट स्विगी इंस्टामार्ट प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इंस्टामार्ट अब स्विगी के पूर्ण-मालिकाना हक वाली एक सब्सिडियरी होगी।

Swiggy का शेयर 6 महीनों में 24 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें