रिलायंस रिटेल की FMCG शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने तमिलनाडु में 1,156 करोड़ के एक बड़े निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया वह इस निवेश से तमिलनाडु में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। इस प्लांट को तूतीकोरिन जिले के SIPCOT अल्लीकुलम इंडस्ट्रियल पार्क में लगाया जाएगा और यह करीब 60 एकड़ में फैला होगा।