Get App

रिलायंस कंज्यूमर तमिलनाडु में लगाएगी ₹1,156 करोड़ का FMCG प्लांट; 2,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

रिलायंस रिटेल की FMCG शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने तमिलनाडु में 1,156 करोड़ के एक बड़े निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया वह इस निवेश से तमिलनाडु में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। इस प्लांट को तूतीकोरिन जिले के SIPCOT अल्लीकुलम इंडस्ट्रियल पार्क में लगाया जाएगा और यह करीब 60 एकड़ में फैला होगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 2:12 PM
रिलायंस कंज्यूमर तमिलनाडु में लगाएगी ₹1,156 करोड़ का FMCG प्लांट; 2,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
Reliance Consumer ने कहा कि यह प्लांट अगले पांच सालों में लगभग 2,000 स्थानीय युवाओं को रोजगार देगा

रिलायंस रिटेल की FMCG शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने तमिलनाडु में 1,156 करोड़ के एक बड़े निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया वह इस निवेश से तमिलनाडु में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। इस प्लांट को तूतीकोरिन जिले के SIPCOT अल्लीकुलम इंडस्ट्रियल पार्क में लगाया जाएगा और यह करीब 60 एकड़ में फैला होगा।

यह प्लांट एक मल्टी-प्रोडक्ट हब होगा, जो रिजनल स्नैक्स के साथ-साथ बिस्कुट, मसाले, आटा, एडिबल ऑयल और दूसरे रोजमर्रा के फूड प्रोडक्ट्स की सप्लाई करेगी। इससे न केवल दक्षिण भारत बल्कि पूरे देश में रिलायंस कंज्यूमर के उत्पादों की पहुंच और भी सशक्त होगी।

कंपनी ने एक बयान में कि यह प्लांट अगले पांच सालों में लगभग 2,000 स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगा। इससे तूतीकोरिन और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। तमिलनाडु अपने इंडस्ट्रियल पार्कों, लॉजिस्टिक नेटवर्क और नीतियों के स्तर पर समर्थन के चलते तेजी से FMCGs निवेश का हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है।

तमिलनाडु सरकार ने इस निवेश को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपनी अगली बड़ी यूनिट के लिए तमिलनाडु को चुना है। कंपनी 1,156 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और SIPCOT अल्लीकुलम इंडस्ट्रियल पार्क में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाएगी। अगले पांच सालों में यह फैसिलिटी 2,000 नौकरियां पैदा करेगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें