Get App

Maruti Suzuki का शेयर पहुंचेगा ₹19000 के करीब! इस कारण Goldman ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

Maruti Suzuki Share Price: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी पर ब्रोकरेज फर्मों का बुलिश रुझान बढ़ रहा है और कई एनालिस्ट्स ने तो टारगेट प्राइस ही बढ़ा दिया है। इसके चलते मारुति के शेयर आज के कमजोर मार्केट में भी उछल पड़े। जानिए कि मारुति सुजुकी पर ब्रोकरेज फर्म इतने बुलिश क्यों है और इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 3:20 PM
Maruti Suzuki का शेयर पहुंचेगा ₹19000 के करीब! इस कारण Goldman ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस
Maruti Suzuki Share Price: इस साल की नवरात्रि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के लिए काफी शुभ रही और इसकी शुरुआत 35 वर्षों में सबसे दमदार रही।

Maruti Suzuki Share Price: इस साल की नवरात्रि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के लिए काफी शुभ रही और इसकी शुरुआत 35 वर्षों में सबसे दमदार रही। इसके बाद अब ब्रोकरेज फर्मों ने इसकी न सिर्फ रेटिंग अपग्रेड की बल्कि टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया। इस कारण मारुति सुजुकी के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी उछल पड़े और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.79% के उछाल के साथ ₹16224.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.73% उछलकर ₹16373.60 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

पिछले साल 24 दिसंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 10,725.00 पर था जिससे 9 महीने में यह 52.67% उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है। मारुति को इसे कवर करने वाले 48 एनालिस्ट्स में से 41 ने इसे खरीदारी, पांच ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।

Maruti Suzuki का क्या है हाइएस्ट टारगेट प्राइस?

गोल्डमैन सैक्स ने मारुति सुजुकी की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस को ₹13,800 से बढ़ाकर ₹18,900 कर दिया। यह इसके शेयरों के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है। गोल्डमैन सैक्स ने खास वजहों से इसकी रेटिंग अपग्रेड की है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि जीएसटी में कटौती और कीमतों में बदलाव के बाद एंट्री-लेवल कारों के मार्केट में तेजी के आसार हैं। इस साल नवरात्रि की शुरुआत कंपनी ने धमाकेदार कर ही दी है क्योंकि पहले दिन लगभग 80 हजार एंक्वायरीज आई और करीब 30 हजार डिलीवरी हुई। कंपनी खुलासा कर चुकी है कि पिछले हफ्ते कीमतों में अतिरिक्त कटौती के ऐलान के बाद से इसे 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं, यानी प्रतिदिन लगभग 15,000 बुकिंग जो सामान्य से लगभग 50% ज्यादा है। इसे छोटी कारों की मजबूत मांग से सपोर्ट मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें