Maruti Suzuki Share Price: इस साल की नवरात्रि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के लिए काफी शुभ रही और इसकी शुरुआत 35 वर्षों में सबसे दमदार रही। इसके बाद अब ब्रोकरेज फर्मों ने इसकी न सिर्फ रेटिंग अपग्रेड की बल्कि टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया। इस कारण मारुति सुजुकी के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी उछल पड़े और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.79% के उछाल के साथ ₹16224.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.73% उछलकर ₹16373.60 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।