हाल ही में अमेरिका से लौटे एक शख्स ने रेडिट (Reddit) पर एच-1बी (H-1B) सिस्टम और अमेरिका में काम के माहौल के बारे में बड़े खुलासे किए। शख्स का दावा है कि पिछले महीने अमेरिका वापस आने से पहले वह वहां एमेजॉन (Amazon) में काम करता था। उसका दावा है कि वह अमेरिका से भारत इसलिए लौटा क्योंकि भारतीय मैनेजर्स का व्यवहार अच्छा नहीं है। उसने अपनी पूरी बात रेडिट पर "रिटर्न्ड फ्रॉम यूएसए रिसेंटली। माय टेक ऑन एच1बी सिचुएशन एंड व्हाई अमेरिकंस हेट इंडियंस टेकिंग अप जॉब दियर" शीर्षक से लिखी है। इसका मतलब है कि उन्होंने अपने इस पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि एच-1बी वीजा को लेकर क्या स्थिति है और भारतीयों को अमेरिका में नौकरी पर अमेरिकी नफरत क्यों करते हैं।