Get App

Vodafone Idea का शेयर 7% तक उछला, आगे आएगी और तेजी? ब्रोकरेज को क्या दिख रही गुंजाइश

Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया के शेयर पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से केवल 4 ने "बाय" रेटिंग दी है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को "हाई रिस्क बाय" करार दिया है। सरकार के पास अब वोडाफोन आइडिया में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:29 PM
Vodafone Idea का शेयर 7% तक उछला, आगे आएगी और तेजी? ब्रोकरेज को क्या दिख रही गुंजाइश
Vodafone Idea का शेयर 3 महीनों में 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Vodafone Idea Stock Price: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर में 23 सितंबर को लगभग 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत उछलकर 8.97 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 8.73 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 94500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। शेयर में खरीद बढ़ने के पीछे कोई खास वजह सामने नहीं आई है। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में यह तीसरी बार है, जब शेयर में तेजी आई है।

वोडाफोन आइडिया का शेयर 3 महीनों में 33 प्रतिशत मजबूत हुआ है। पिछले 2 सप्ताह में इसने 20 प्रतिशत और एक सप्ताह में लगभग 10 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

ब्रोकरेज की VIL शेयर को लेकर राय

वोडाफोन आइडिया के शेयर पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से केवल 4 ने "बाय" रेटिंग दी है। 6 ने "होल्ड" और 12 ने "सेल" रेटिंग दी है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को "हाई रिस्क बाय" करार दिया है। प्राइस टारगेट 10 रुपये रखा है। यह सोमवार, 22 सितंबर को शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया की नई एजीआर याचिका को मंजूर कर लिया है और सरकार ने भी अपना सपोर्ट जताया है। इससे कंपनी को राहत मिलने की संभावना बढ़ गई है। सरकार के पास अब वोडाफोन आइडिया में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें