अमेरिका के सबसे बड़े बैंक, जेपी मॉर्गन (JPMorgan) के सीईओ जेमी डिमॉन (Jamie Dimon) भी ट्रंप की टैरिफ और H-1B वीजा नीतियों से सहमत नहीं दिख रहे हैं। जेमी डिमॉन ने कहा कि अमेरिका को हर हाल में भारत का सबसे अच्छा दोस्त बना रहना चाहिए। डिमॉन ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में यह भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापारिक मतभेद जल्द ही सुलझ जाएंगे।