Get App

‘अमेरिका को होना चाहिए भारत का सबसे अच्छा दोस्त’, ट्रंप की नीतियों पर बोले JP मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमॉन

अमेरिका के सबसे बड़े बैंक, जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमॉन भी ट्रंप की टैरिफ और H-1B वीजा नीतियों से सहमत नहीं दिख रहे हैं। जेमी डिमॉन ने कहा कि अमेरिका को हर हाल में भारत का सबसे अच्छा दोस्त बना रहना चाहिए। डिमॉन ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में यह भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापारिक मतभेद जल्द ही सुलझ जाएंगे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:03 AM
‘अमेरिका को होना चाहिए भारत का सबसे अच्छा दोस्त’, ट्रंप की नीतियों पर बोले JP मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमॉन
डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी के ऐलान पर जेमी डिमोन ने कहा कि इस फैसले ने सबको चौंका दिया है

अमेरिका के सबसे बड़े बैंक, जेपी मॉर्गन (JPMorgan) के सीईओ जेमी डिमॉन (Jamie Dimon) भी ट्रंप की टैरिफ और H-1B वीजा नीतियों से सहमत नहीं दिख रहे हैं। जेमी डिमॉन ने कहा कि अमेरिका को हर हाल में भारत का सबसे अच्छा दोस्त बना रहना चाहिए। डिमॉन ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में यह भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापारिक मतभेद जल्द ही सुलझ जाएंगे।

जेपी मॉर्गन के 10वें सालाना इंडिया कॉन्फ्रेंस के अवसर पर डिमॉन ने कहा, "भारत अमेरिका का एक बहुत अच्छा दोस्त है। ऐसा होना भी चाहिए। मैं जानता हूँ कि वह गुटनिरपेक्ष है और उसे गुटनिरपेक्ष ही रहना चाहिए, लेकिन इस गुटनिरपेक्षता के साथ, हमें यानी अमेरिका को उनका सबसे अच्छा दोस्त होना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वे अमेरिकी पक्ष से कुछ सुनना चाहते हैं, और मुझे लगता है कि वे भारतीय पक्ष से कुछ सुनना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि दोनों इस मसले को समझदारी से सुलझा लेंगे। मुझे लगता है कि यही दोनों पक्षों के लिए अच्छा होगा।"

H-1B वीजा फीस पर क्या बोले जेमी डिमॉन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें