Get App

आजम खान दो साल बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से होंगे रिहा! BSP में शामिल होने की अटकलें तेज

Azam Khan Released Sitapur Jail: समाजवादी पार्टी (SP) के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा होंगे। वह एक साल 11 महीने और चार दिन से सीतपुर की जेल में बंद थे। ऐसी खबरें हैं कि वह BSP में शामिल हो सकते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 11:19 PM
आजम खान दो साल बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से होंगे रिहा! BSP में शामिल होने की अटकलें तेज
Azam Khan Walk out Sitapur Jail: आजम खान 23 सितंबर को सुबह सात बजे जेल से रिहा होंगे

Azam Khan Walk out Sitapur Jail: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान क्वालिटी बार जमीन हड़पने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा होंगे। सपा सरकार में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्र रह चुके आजम खान पिछले 23 महीनों (1 साल 11 महीने और 1 दिन) से सीतापुर जेल में बंद हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान को रामपुर जिले में क्वालिटी बार को कथित तौर पर हड़पने के एक आपराधिक मामले में पिछले हफ्ते जमानत दी दी।

सपा नेता के वकील मोहम्मद खालिद ने गुरुवार (18 सितंबर) को बताया कि आजम खान को अब लगभग सभी मामलों में जमानत मिल गई है। ऐसे में उनके जेल से बाहर आने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। सपा नेता सोमवार को ही रिहा होने वाले थे। लेकिन आधिकारिक रिहाई वारंट आने में देरी के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। जेल प्रशासन ने अब कल उनकी रिहाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सपा नेता के वकील जुबैर अहमद खान ने सोमवार को कहा, "आजम खान को उनके सभी मामलों में ज़मानत मिल गई है और अब उनकी रिहाई बहुत जल्द संभव होगी। नियमों के मुताबिक, आज शाम या कल सुबह...आजम खान साहब बहुत जल्द सीतापुर जेल से रिहा हो जाएंगे।" ऐसी खबरें हैं कि वह मंगलवार सुबह सात बजे रिहा होंगे।

क्या BSP में होंगे शामिल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें