Azam Khan Walk out Sitapur Jail: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान क्वालिटी बार जमीन हड़पने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा होंगे। सपा सरकार में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्र रह चुके आजम खान पिछले 23 महीनों (1 साल 11 महीने और 1 दिन) से सीतापुर जेल में बंद हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान को रामपुर जिले में क्वालिटी बार को कथित तौर पर हड़पने के एक आपराधिक मामले में पिछले हफ्ते जमानत दी दी।