Get App

Aadhaar update app: घर बैठे अपडेट होगा आधार, आने वाला है नया ऐप; जानिए पूरी डिटेल

Aadhaar update app: सरकार आधार यूजर्स के लिए नया मोबाइल ऐप ला रही है। इसके जरिए नाम, पता और जन्म तिथि जैसे डिटेल स्मार्टफोन से अपडेट होंगे। ऐप में AI और Face ID तकनीक होगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 11:21 PM
Aadhaar update app: घर बैठे अपडेट होगा आधार, आने वाला है नया ऐप; जानिए पूरी डिटेल
नवंबर से यूजर्स को केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैनिंग) के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।

Aadhaar update app: अभी आधार (Aadhaar) से जुड़ी जानकारियां अपडेट करना थोड़ा मुश्किल है। आप सिर्फ एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। बाकी डिटेल अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा। लेकिन, अब आधार अपडेट करना काफी आसान होने वाला है।

सरकार आधार यूजर्स के लिए एक मोबाइल ऐप-e-Aadhaar तैयार कर रही है। इसे डेवलप करने की जिम्मेदारी UIDAI (Unique Identification Authority of India) के पास है। यह आधार यूजर्स की कई मुश्किलों को काफी आसान बना देगा।

e-Aadhaar क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें