Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। वहीं वीकेंड के वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई थी। वहीं कल नेहल चुडासमा को एविक्शन के बाद सीक्रेट रूम भेजा गया। नेहल सीक्रेट रूम से घर के अंदर क्या-क्या हो रहा है सब कुछ देख रही है। आज घर में काम को लेकर काफी बहस हुआ। आज घर में कुनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच काफी बहस हुआ। वहीं आज कुनिका ने नीलम पर भी गुस्सा किया। आज एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क की भी शुरुआत हुई, जहां टीम शहबाज और टीम प्रणित आमने-सामने नजर आए।