हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब नए सुपर स्टार अपनी जगह बना चुके हैं। इनमें एक जाना-पहचाना नाम आलिया भट्ट का भी है। महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी और रणबीर कपूर की पत्नी होने से अलग आलिया अब खुद में इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब आलिया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज करने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल, आलिया संजय लीला भंसाल की फिल्म विक्की कौशल और पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाली हैं।