Neomile Corporate Advisory Limited ने, Persons Acting in Concert (PAC) के साथ मिलकर Arisinfra Solutions Limited में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है, जिससे कंपनी के शेयरों में 5.13 प्रतिशत की तेजी आई है। यह हिस्सेदारी 18 सितंबर, 2025 और 22 सितंबर, 2025 के बीच खुले बाजार में खरीद के माध्यम से हासिल की गई।