भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच में जमकर बवाल हुआ। हार की बौखलाहट से पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपना आपा खो दिया रविवार को मैच के दौरान चौके खाने के बाद पाक गेंदबाज शुभमन गिल को कुछ बोलने पहुंचे और बीच में अभिषेक शर्मा ने आकर उनकी अकड़ निकाल दी। वहीं इस घटना का एक पूरा वीडियो सामने आया है।
मैदान में आए रिंकू सिंह
सोशल मीडिया पर आए एक नए वीडियो में दिखा कि चौका खाने के बाद ओवर खत्म होने पर हारिस रऊफ ने गिल और अभिषेक को कमेंट पास किया जिसका जवाब दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने बखबूी दिया जैसे ही माहौल गरम हुआ, रिंकू सिंह ड्रिंक्स लेकर मैदान में आए और उन्होंने गिल को रऊफ़ और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूर ले जाकर स्थिति को शांत कर दिया। यह वाकया ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ था, लेकिन उस समय लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एड चल रहे थे। अब सामने आए अनदेखे वीडियो से पता चला कि ब्रेक के दौरान मैदान पर वास्तव में क्या हुआ था।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से बौखलाया पाकिस्तान
बता दें कि मैच में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली और शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत के लिए 172 रन के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया और मुकाबला एकतरफा हो गया। बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया था। इस टारगेट को आसाने सा भारतीय टीम ने हासिल कर लिया।
वहीं मैच के बाद प्रेजेंटेशन में अभिषेक शर्मा ने कहा कि आज सब कुछ आसान रहा। उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छा नहीं लगा जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ी बिना वजह उन पर भड़क रहे थे, और इसका जवाब उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से दिया। अभिषेक ने आगे कहा कि वे और शुभमन गिल स्कूल के दिनों से साथ खेल रहे हैं और दोनों ने पहले ही ठान लिया था कि इस मैच में कुछ खास करेंगे। उन्होंने कहा कि गिल की बल्लेबाज़ी देखकर उन्हें बहुत मज़ा आया। अभिषेक ने कहा कि उनकी इस तरह की बल्लेबाजी टीम के सपोर्ट की वजह से है। वह हमेशा यही इरादा रखते हैं कि कड़ी मेहनत करें और जब उनका दिन हो, तो टीम को जीत दिलाएं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।