Get App

अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ की गरमा-गरमी के बीच पिच पर पहुंचे थे रिंकू सिंह, अब सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर आए एक नए वीडियो में दिखा कि चौका खाने के बाद ओवर खत्म होने पर हारिस रऊफ ने गिल और अभिषेक को कमेंट पास किया जिसका जवाब दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने बखबूी दिया जैसे ही माहौल गरम हुआ, रिंकू सिंह ड्रिंक्स लेकर मैदान में आए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:58 PM
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ की गरमा-गरमी के बीच पिच पर पहुंचे थे रिंकू सिंह, अब सामने आया वीडियो
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच में जमकर बवाल हुआ।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच में जमकर बवाल हुआ। हार की बौखलाहट से पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपना आपा खो दिया रविवार को मैच के दौरान चौके खाने के बाद पाक गेंदबाज शुभमन गिल को कुछ बोलने पहुंचे और बीच में अभिषेक शर्मा ने आकर उनकी अकड़ निकाल दी। वहीं इस घटना का एक पूरा वीडियो सामने आया है। 

मैदान में आए रिंकू सिंह 

सोशल मीडिया पर आए एक नए वीडियो में दिखा कि चौका खाने के बाद ओवर खत्म होने पर हारिस रऊफ ने गिल और अभिषेक को कमेंट पास किया जिसका जवाब दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने बखबूी दिया जैसे ही माहौल गरम हुआ, रिंकू सिंह ड्रिंक्स लेकर मैदान में आए और उन्होंने गिल को रऊफ़ और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूर ले जाकर स्थिति को शांत कर दिया। यह वाकया ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ था, लेकिन उस समय लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एड चल रहे थे। अब सामने आए अनदेखे वीडियो से पता चला कि ब्रेक के दौरान मैदान पर वास्तव में क्या हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें