Get App

'झूठे हिंदू भगवान' हनुमान जी की मूर्ति को लेकर ट्रंप की पार्टी के नेता के बिगड़े बोल, अब हो रही आलोचना

अलेक्जेंडर डंकन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और कई लोगों की प्रतिक्रियां सामने आई हैं। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने डंकन की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उन्हें "हिंदू-विरोधी और भड़काऊ" बताया है। HAF ने डंकन की टिप्पणियों की रिपोर्ट रिपब्लिकन पार्टी को भेज दी है और घटना की इंटरनल जांच की अपील की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 1:11 PM
'झूठे हिंदू भगवान' हनुमान जी की मूर्ति को लेकर ट्रंप की पार्टी के नेता के बिगड़े बोल, अब हो रही आलोचना
'झूठे हिंदू भगवान' हनुमान जी की मूर्ति को लेकर टेक्सास के रिपब्लिकन नेता के बिगड़े बोल, अब हो रही आलोचना

टेक्सास के एक रिपब्लिकन नेता ने शुगर लैंड में लगी हनुमान जी की एक मूर्ति को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी बात ये है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रिपब्लिकन पार्टी से ही हैं। X पर एक पोस्ट में, अलेक्जेंडर डंकन ने पूछा, "हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति क्यों लगने दे रहे हैं? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं!" उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और कई लोगों की प्रतिक्रियां सामने आई हैं।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने डंकन की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उन्हें "हिंदू-विरोधी और भड़काऊ" बताया है। HAF ने डंकन की टिप्पणियों की रिपोर्ट रिपब्लिकन पार्टी को भेज दी है और घटना की इंटरनल जांच की अपील की है।

HAF ने X पर लिखा, "नमस्ते, टेक्सासGOP, क्या आप अपनी पार्टी के उस सीनेट उम्मीदवार को अनुशासित करेंगे, जो भेदभाव के खिलाफ आपके दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करता है और बेहद घिनौनी हिंदू-विरोधी नफरत फैलाता है और पहले संशोधन के स्थापना खंड के प्रति अनादर की तो बात ही छोड़िए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें