Shah Bano Case में सुप्रीम कोर्ट के लैंडमार्क फैसले पर आधारित फिल्म ‘हक’ का टीजर मेकर्स ने आज रिलीज किया। इस फिल्म में यामी गौतम बानो का रोल कर रही हैं और इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 1970 से 1980 के दशक के शुरुआती दौर में देश के सबसे चर्चित कोर्ट केस में से एक रहे शाह बानो केस पर अधारित है। यह फिल्म समाज में मुस्लिम महिलाओं के आत्म सम्मान और मताधिकार के बारे में बात करती है।