Get App

FD Vs RD: FD और RD कौन सी योजना आपके लिए है ज्यादा लाभकारी? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल

FD Vs RD: FD में एकमुश्त राशि जमा होती है और यह अधिक ब्याज देती है, जबकि RD में छोटे-छोटे किश्तों में निवेश किया जाता है और यह नियमित बचत के लिए बेहतर होती है। निवेश का चुनाव आपकी वित्तीय स्थिति और निवेश के उद्देश्य पर निर्भर करता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 10:25 PM
FD Vs RD: FD और RD कौन सी योजना आपके लिए है ज्यादा लाभकारी? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल

आज के समय में निवेश के विकल्पों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प हैं। दोनों ही योजनाएं बैंक और पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित तरीके से गारंटी युक्त रिटर्न प्रदान करती हैं। लेकिन जब बात आती है लंबी अवधि में अधिक लाभ कमाने की, तो इन दोनों विकल्पों के बीचखेल होता है। तो आखिर किस योजना में निवेश करना आपके फायदे का सौदा होगा?

एफडी और आरडी का मुख्य अंतर क्या है?

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेशक एक बार में ही पूरे पैसे जमा करते हैं। यह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जिनके पास एकमुश्त रकम होती है। बैंक से मिलने वाली ब्याज दरें भी समय और बैंक के अनुसार अलग-अलग होती हैं। जैसे कि SBI की FD पर ब्याज दर 3.05% से लेकर 6.60% तक है। इस योजना में निवेशक को हर वर्ष तय ब्याज मिलती है, जिसे वह अपनी जरूरतों के अनुसार निकाल सकता है।

वहीं, रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में आप हर माह तय रकम जमा करते हैं। यदि आप हर महीने 2000 रुपये RD में जमा करते हैं, तो 5 साल में कुल 1.20 लाख रुपये जमा होंगे, और स्कीम मैच्योरिटी पर आपको कुल 1.42 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज भी सामान्य FD से ज्यादा होता है। यह योजना उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो छोटे-छोटे निवेश कर लंबी अवधि में पैसा बढ़ाना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें