आज के समय में निवेश के विकल्पों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प हैं। दोनों ही योजनाएं बैंक और पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित तरीके से गारंटी युक्त रिटर्न प्रदान करती हैं। लेकिन जब बात आती है लंबी अवधि में अधिक लाभ कमाने की, तो इन दोनों विकल्पों के बीचखेल होता है। तो आखिर किस योजना में निवेश करना आपके फायदे का सौदा होगा?
