Get App

Credit Card लेने से पहले जरूर जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो फंस जाएंगे भारी कर्ज के जाल में

Credit Card लेने से पहले ये बातें जानना जरूरी है जो आपकी वित्तीय यात्रा को सुरक्षित और स्मार्ट बना सकते हैं। इन सवालों का सही जवाब जानने के बाद ही आप अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं और उसका जिम्मेदारी से उपयोग भी कर सकते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 9:12 PM
Credit Card लेने से पहले जरूर जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो फंस जाएंगे भारी कर्ज के जाल में

आज के डिजिटल जमाने में क्रेडिट कार्ड हर किसी की जरूरत बन गए हैं। खरीदारी से लेकर ट्रैवलिंग तक, ऑनलाइन भुगतान से लेकर बिल भुगतान तक, क्रेडिट कार्ड आपको सुविधाएं देते हैं और कई तरह के लाभ भी लेते हैं। क्रेडिट कार्ड लेना आकर्षक जरूर होता है, लेकिन इससे पहले खुद में समझना और पूछना जरूरी है कि क्या वास्तव में आपको इसकी आवश्यकता है। केवल ऑफर, कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स के लालच में बिना योजना के कार्ड लेना आपके लिए वित्तीय जोखिम बन सकता है। ऐसे में आइए समझते हैं वो बड़े कारक जिन्हें बिना समझे क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए।

कार्ड के खर्चों और फीस को जानें

क्रेडिट कार्ड पर कई तरह की फीस लगती हैं, जैसे कार्ड जारी करने का शुल्क, वार्षिक फीस, कार्ड बदलने का शुल्क, स्टेटमेंट फीस आदि। ये खर्चे आपकी बजट योजना को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए इन्हें पूरी तरह समझना जरूरी है।

अपनी क्रेडिट लिमिट और उपयोग को समझें

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली लिमिट का सही और जिम्मेदाराना उपयोग करें। पूरी लिमिट का अधिकतर इस्तेमाल करने से क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, जिससे भविष्य में लोन या अन्य क्रेडिट लेने में दिक्कत आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें