Credit Cards

Akshay Kumar की फेवरेट हीरोइन ये हैं, दोनों ने एक साथ की हैं 8 फिल्में

Akshay Kumar ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपनी फेवरेट हीरोइन के नाम का खुलासा किया। ये कोई और नहीं कैटरीना कैफ हैं, जिनके साथ अक्षय ने एक-दो नहीं 8 फिल्में की हैं। दोनों की साथ में पहली फिल्म ‘हमको दीवाना कर गये’ थी। पहली फिल्म से ही इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री हिट हो गई थी।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
अक्षय-कैटरीन की जोड़ी सबसे पहली बार 2006 में आई फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ में दिखी थी।

Akshay Kumar ने फिल्म इंडस्ट्री की लगभग सभी बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है। लेकिन उनकी जोड़ी कुछ के साथ ही हिट रही है। हाल ही में वह ‘आप की अदालत’ शो में अपनी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे। तब उन्होंने ये खुलासा किया। अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए काफी समय हो चुका है। वो अब तक हर फ्लेवर की फिल्में कर चुके हैं और शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी, जिसके साथ उन्होंने काम न किया हो। ऐसे में किसी को भी अक्षय की फेवरेट हीरोइन का नाम जानने में दिलचस्पी हो सकती है।

‘आप की अदालत’ शो में जब उनसे ये सवाल किया गया, तो जवाब देने में उन्होंने बहुत समय नहीं लगाया। उन्होंने कहा, ‘मेरी फेवरेट हीरोइन...असल में मैंने सभी के साथ काम किया हुआ है।’ कुछ देर ठहरने के बाद उन्होंने जो नाम लिया, उससे सभी हैरान रह गए। उन्होंने मुस्कराकर कहा, ‘कैटरीना कैफ’। हालांकि अक्ष्य के इस खुलासे से उनके फैंस को बहुत हैरत नहीं हुई, क्योंकि इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी हिट रही है। इन दोनों ने साथ में एक-दो नहीं 8 हिट फिल्में दी हैं।

हिट फिल्मों की लगा दी लाइन

इनकी जोड़ी सबसे पहली बार 2006 में आई फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ में नजर आई थी। लेकिन इसके बाद 2007 में आई इनकी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में इनकी केमिस्ट्री का जादू फैंस पर एक चला कि 8 फिल्मों तक बना रहा। इसके बाद वेलकम (2007), सिंह इज किंग (2008), दे दना दन (2008) में इनकी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से हिट रही थीं। यहां तक कि ब्लू (2009) और फरहा खान की तीस मार खां (2010) में भी इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर धमाल मचा दिया था। दोनों की सबसे हालिया रिलीज फिल्म सूर्यवंशी (2021) थी।

Jolly LLB 3 ने अब तक कमाए 59 करोड़

इस बीच अक्षय कुमार की अरशद वारसी के साथ हाल ही में रिलीज हुई कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। सैक्निल्क के मुताबिक इस फिल्म ने चार दिनों में 59 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। साथ में सौरभ शुक्ला का पंच भी फैंस को गुदगुदा रहा है।


71st National Film Award: शाहरुख खान-विक्रांत मेसी को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड, मोहनलाल को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 5:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।