Get App

सरकार इस साल 47000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को कर जाएगी पार : दीपम सचिव अरुणीश चावला

नई दिल्ली में नेटवर्क18 रिफॉर्म्स रीलोडेड में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले से उठाए गए सुधारात्मक कदमों के कारण सालाना पब्लिक इन्वेस्टमेंट टारगेट का एक तिहाई हिस्सा जुलाई तक ही पूरा हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 7:47 AM
सरकार इस साल 47000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को कर जाएगी पार : दीपम सचिव अरुणीश चावला
चावला ने कहा कि बजटीय सहायता के माध्यम से सार्वजनिक निवेश तय लक्ष्य के मुताबिक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि जुलाई के अंत तक सालाना टारगेट का 33 फीसदी हासिल कर लिया गया है

दीपम सचिव अरुणीश चावला ने सोमवार को कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए एक "संतुलित" नजरिया अपना रही है, जिसमें जीएसटी सुधार, टैक्स राहत और मजबूत सार्वजनिक निवेश की नीति को शामिल किया गया है। नई दिल्ली में नेटवर्क18 रिफॉर्म्स रीलोडेड में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले से उठाए गए सुधारात्मक कदमों के कारण सालाना पब्लिक इन्वेस्टमेंट टारगेट का एक तिहाई हिस्सा जुलाई तक ही पूरा हो चुका है।

सीएनबीसी टीवी 18 की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान के साथ चर्चा में, चावला ने कहा कि बजटीय सहायता के माध्यम से सार्वजनिक निवेश तय लक्ष्य के मुताबिक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि जुलाई के अंत तक सालाना टारगेट का 33 फीसदी हासिल कर लिया गया है। उन्होंने पूंजी बाजार के विस्तार और सरलीकरण को एक बड़े सुधार के रूप में हाईलाइट किया और कहा कि हाल की घबराहट के बावजूद,दो-तिहाई घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) व्यक्तिगत निवेशक हैं।

जनवरी से अगस्त तक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 1 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं, जबकि DIIs ने 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

चावला ने कहा, "जैसे ही बाजार स्टेबल हो, हम और अधिक OFS (ऑफर फॉर सेल), माइनेरिटी स्टॉक सेल और कुछ IPOs लाएंगे और इस विनिवेश प्रक्रिया को तेजी देंगे।" उन्होंने कहा कि सरकार को इस साल 47,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को पार करने का भरोसा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें