Delhi-NCR Weather : अप्रैल की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई थी वहीं इस महीने के दूसरे ही हफ्ते में मौसम ने करवट बदल लिया है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दो दिनों से मौसम काफी खराब है। बीते गुरुवार से दिल्ली-NCR में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर यहां धूल भरी आंधी आई है। शुक्रवार की शाम को नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी आई। तेज आंधी के साथ हल्की-हल्की बारिश भी शुरू हो गई। इस आंधी के काण दिल्ली में कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए।
मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि वहीं दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले तीन घंटों के दौरान मध्यम से लेकर गंभीर तूफान, बिजली कड़कने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। वहीं शनिवार को दिल्ली-NCR में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
बता दें कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम आचानक बदला और धूल भरी आंधी चलने लगी। धूल भरी आंधी से रास्तों से जा रहे लोगों की गाड़ियों की रफ्तार थम गई। लोग सड़क के किनारे अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी कर आंधी रुकने का इंतजार करने लगे। नोएडा और गुड़गांव में भी तेज धूल भरी आंधी ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। नोएडा के कई हिस्सों में बिजली गुल होने की भी खबरें सामने आई हैं।
कल कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 12 और 13 अप्रैल को गरज के साथ बिजली और बारिश की भविष्यवाणी की है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। लेकिन गरज के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल मिलेगी। दिल्ली में गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार और रविवार का दिन राहत भरा रह सकता है। बता दें कि इससे पहले लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार को बादल गरजने के साथ ही तेज बारिश हुई था। जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया। वहीं बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।