Delhi: CCTV, घी और शराब...गर्लफ्रेंड ने ऐसे रची थी UPSC छात्र की हत्या की साजिश, इन सुराग ने खोल दी पूरी पोल

Delhi UPSC Aspirant Murder Case : सुराग मिलने के बाद, पुलिस ने मुरादाबाद में छापे मारे। अमृता को 18 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, वह टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली और अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और तीसरे आदमी का नाम भी बताया

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
र्लफ्रेंड ने ऐसे रची थी UPSC छात्र की हत्या की साजिश

Delhi UPSC Aspirant Murder Case :  6 अक्टूबर को उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार में चौथी मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई। जब दमकल कर्मी अंदर पहुंचे, तो उन्हें 32 साल के यूपीएससी अभ्यर्थी रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। शुरुआत में इसे एक हादसा माना गया, जिसे एसी फटने की वजह से हुआ बताया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि यह एक सोची-समझी हत्या थीइस पूरी घटना के केंद्र में 21 साल की फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता थी, जो रामकेश की लिव-इन पार्टनर थीवह होशियार और पढ़ी-लिखी थी, उसके पास एक प्लान भी था लेकिन उसने उसी विज्ञान को कम आंका, जिसकी वह खुद पढ़ाई कर रही थी

अपराध की कहानी

पुलिस के मुताबिक, अमृता कई दिनों से रामकेश मीना की हत्या की साजिश रच रही थीउसने अपने बयान में बताया कि वह बहुत गुस्से में थी क्योंकि मीना ने उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर लिए थे और उन्हें मिटाने से इंकार कर रहा थाइसी बात से परेशान होकर उसने अपने पुराने बॉयफ्रेंड से संपर्क किया, जिसकी मुरादाबाद में गैस एजेंसी थीदोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाईअमृता को लगा कि अगर वह पूरे फ्लैट में आग लगा देगी, तो फॉरेंसिक टीम को कोई सबूत नहीं मिल पाएगाउसके एक्स-बॉयफ्रेंड के पास गैस सिलेंडर की पहुंच थी और उसे पता था कि धमाका कैसे दिखाया जाएएक तीसरे व्यक्ति की मदद से, उन्होंने मिलकर इस पूरी साजिश को अंजाम दिया


6 अक्टूबर की सुबह, तीनों आरोपी कथित तौर पर फ्लैट में घुसे और रामकेश मीना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दीहत्या के बाद उन्होंने उसकी हार्ड डिस्क, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा लियासाथ ही, उन्होंने वहां से ऐसे सभी सबूत मिटा दिए जिनसे उनकी पहचान हो सकती थीलेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई थी

शरीर पर डाला तेलघी और शराब

हत्या के बाद, तीनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए रामकेश के शरीर पर तेल, घी और शराब डालीफिर उन्होंने खुले गैस सिलेंडर के वाल्व से गैस छोड़कर आग लगा दी, ताकि ऐसा लगे जैसे फ्लैट में कोई हादसा हुआ होउनका मकसद था कि आग में सब कुछ जल जाए और अपराध के सारे निशान मिट जाएंउनके वहां से निकलने के करीब 15 मिनट बाद कमरे में ज़ोरदार धमाका हुआजांच अधिकारियों के अनुसार, अमृता ने इसे एक हादसा दिखाने की पूरी कोशिश की थीउसे लगा कि आग ने सारे सबूत खत्म कर दिए हैंलेकिन उसे अंदाज़ा नहीं था कि आग के फैलने का तरीका और उसने जो निशान छोड़े, वही उसकी सच्चाई सामने ला देंगे

पुलिस ने ऐसे खोला सारा राज

  • सुराग 1: शरीर बहुत ्यादा जला हुआ थाजांच करने वालों ने देखा कि मीना के शरीर पर जलने का लेवल बहुत ज़्यादा था। असल में, उसकी हड्डियों के कुछ हिस्से पिघल गए थे, जो ्यादा टेम्परेचर वाली घरेलू आग में भी बहुत कम होता है। जलने के पैटर्न ने पहला रेड फ्लैग दिखाया
  • सुराग 2: गैस सिलेंडर शरीर के बहुत पास रखा था - यह किसी घरेलू धमाके जैसा नहीं था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर उसे वहारखा था।

  • सुराग 3: AC सही-सलामत था - एयर-कंडीशनर फटने की शुरुआती थ्योरी गलत साबित हुई। यूनिट में कोई नुकसान का निशान नहीं था। इससे यह साफ हो गया कि यह कोई खराबी नहीं थी, और इसमें किसी साजिश की संभावना बढ़ गई।

  • सुराग 4: अमृता का फोन बंद हो गया। - घटना के तुरंत बाद उसका फोन बंद हो गया था। डिजिटल ग्रिड से उसकी यह गैरमौजूदगी और पीड़ित के साथ उसके करीबी रिश्ते ने जांच करने वालों का शक बढ़ा दिया।

  • सुराग 5: CCTV में तीनों पकड़े गए - बिल्डिंग के सिक्योरिटी फुटेज में नकाबपोश आदमी अंदर आते हुए और अमृता खुद उनमें से एक के साथ सुबह 2:57 बजे बिल्डिंग से बाहर जाते हुए दिखी, आग लगने से ठीक 15 मिनट पहले।

गर्लफ्रेंड ने खुद किया खुलासा

सुराग मिलने के बाद, पुलिस ने मुरादाबाद में छापे मारे। अमृता को 18 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, वह टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली और अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और तीसरे आदमी का नाम भी बताया। तीनों आरोपियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने तब से चोरी का सामान बरामद कर लिया है, जिसमें डिजिटल डिवाइस और पर्सनल सामान शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।