Sanjay Raut Health Update: शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत की तबीयत बिगड़ गई है। इसके चलते उन्होंने कहा है कि वे अगले दो महीने तक सार्वजनिक कार्यक्रमों और समारोहों से दूर रहेंगे। संजय राउत ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें इस समय बाहर न निकलने और लोगों से मिलने से परहेज़ करने की सलाह दी है।
राउत ने दी ये जानकारी
राउत ने X पर लिखा, “आप सभी ने मुझे हमेशा प्यार और भरोसा दिया है। लेकिन अभी मेरी तबीयत काफी खराब है और मेरा इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मुझे सलाह दी है कि फिलहाल बाहर न जाऊँ और किसी से मुलाकात न करूं।” उन्होंने बताया कि उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई, लेकिन उन्हें यकीन है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। राउत ने उम्मीद जताई कि अगले साल तक वह पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से सक्रिय हो पाएंगे।
पीएम ने भी किया पोस्ट
पीएम मोदी ने एक्स पर संजय राउत के पोस्ट पर लिखा, 'संजय राउत जी, आपके जल्दी ठीक होने और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं।' पीएम मोदी को राउत ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय प्रधान मंत्री जी धन्यवाद! मेरा परिवार आपका आभारी है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’
विपक्ष के मजबूत आवाज हैं संजय राउत
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के बड़े नेता और महाराष्ट्र में विपक्ष की मजबूत आवाज माने जाने वाले संजय राउत बीजेपी और उसके साथियों पर अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं। माना जा रहा था कि वे 1 नवंबर को चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन में शामिल होंगे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें फिलहाल राजनीति और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनानी पड़ी है।
राउत का यह ऐलान ठीक कुछ दिन बाद आया है, जब उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी सत्ता में रहने के लिए हमेशा “बैसाखियों” का सहारा लेती है और राजनीति में “इस्तेमाल करो और फेंक दो” की नीति अपनाती है। मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर भी तंज किया था, जिसमें शाह ने कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी बैसाखियों पर नहीं, बल्कि अपनी ताकत पर खड़ी है। राउत ने दावा किया था कि शाह का यह बयान दरअसल बीजेपी के मौजूदा साथियों — मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के NCP गुट के लिए एक तरह का छिपा हुआ अपमान है।
संजय राउत राउत ने कहा, “इस तरह के अपमान के बाद अगर शिंदे और पवार में थोड़ी भी इज्जत बची है, तो उन्हें तुरंत सरकार से बाहर आ जाना चाहिए।” उन्होंने याद दिलाया कि महाराष्ट्र में बीजेपी का उभरना पुरानी शिवसेना की ताकत के सहारे हुआ था। राउत ने बताया कि दिवंगत शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने बीजेपी को इसलिए समर्थन दिया था क्योंकि वह हिंदुत्व की पक्षधर पार्टी मानी जाती थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।