Delhi Diwali 2025: दीपावली के दौरान शराब की खुदरा दुकानों से दिल्ली सरकार को करीब 600 करोड़ रुपये का एक्साइज रेवेन्यू मिला है। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत अधिक है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को बताया कि दिवाली से पहले 15 दिन के दौरान सरकारी शराब बिक्री दुकानों से 594 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई थी। वहीं, साल 2024 में इसी अवधि में यह बिक्री 516 करोड़ रुपये रही थी।
