Red Fort: देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से एक बड़ा कांड सामने आया है। एक जैन धार्मिक कार्यक्रम के दौरान करोड़ों का हीरा जड़ा सोने का कलश चोरी हो गया। इस हाई-प्रोफाइल चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान मौका देखकर शातिर चोरों ने कलश को उड़ा लिया, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।
कितना खास है चोरी हुआ कलश?
चोरी हुआ कलश कोई सामान्य कलश नहीं था। यह 760 ग्राम सोने से बना था, जिसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जैसे कीमती रत्न जड़े हुए थे। इसकी कीमत लगभग ₹1 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। कार्यक्रम में आए कारोबारी सुधीर जैन इस कलश को रोजाना पूजा के लिए लाते थे। मंगलवार को यह बेशकीमती कलश भीड़भाड़ के समय मंच से गायब हो गया।
हाई-सिक्योरिटी जोन में कैसे हुई वारदात?
लाल किला देश के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित स्थलों में से एक है। इसकी सुरक्षा में सीआईएसएफ (CISF) के जवान और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं। इसके बावजूद चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस का मानना है कि चोरों की नजर इस कलश पर पहले से ही थी। मंगलवार को जब कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे, उसी दौरान स्वागत की अफरातफरी का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने की संदिग्ध की पहचान!
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाल किले परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान कर ली है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है। बता दें कि लाल किले के 15 अगस्त पार्क में यह धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है, जो 9 सितंबर तक जारी रहेगा।