Credit Cards

आप जानते हैं कि हम कितने घंटे सोते हैं? तुरंत सनवाई वाली एक याचिका पर वकील से बोले सुप्रीम कोर्ट के जज

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, "जब तक किसी को फांसी नहीं दी जाने वाली हो, मैं कभी भी किसी मामले की उसी दिन सुनवाई नहीं करूंगा।" उन्होंने ये बात तब कहीं, जब एक घर की नीलामी से जुड़े मामले की उसी दिन सुनवाई करने की मांग को उन्होंने ठुकरा दिया

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत ने तुरंत सनवाई वाली एक याचिका पर वकील से कही ये बात

अपने केस की जल्द सुनवाई करने की एक वकील की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, सुप्रीम कोर्ट के जज और भारत के अगले चीफ जस्टिस, जस्टिस सूर्यकांत ने अदालतों के भारी वर्कलोड पर जोर दिया। जस्टिस कांत ने कहा, "जब तक किसी को फांसी नहीं दी जाने वाली हो, मैं कभी भी किसी मामले की उसी दिन सुनवाई नहीं करूंगा।" उन्होंने ये बात तब कहीं, जब एक घर की नीलामी से जुड़े मामले की उसी दिन सुनवाई करने की मांग को उन्होंने ठुकरा दिया।

जस्टिस सूर्यकांत, जो नवंबर में भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने वाले हैं, उन्होंने यह टिप्पणी सुबह की मेंशनिंग सेशन के दौरान की।

एक वकील की तुरंत सूचीबद्ध करने की मांग का जवाब देते हुए, जिन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल का घर उसी दिन नीलाम हो जाएगा, जस्टिस कांत ने कहा, "आप लोग जजों की परेशानी नहीं समझते... क्या आप जानते हैं कि हम कितने घंटे सो रहे हैं?" ऐसी अर्जेंसी के मानदंड पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा, "जब तक किसी की स्वतंत्रता खतरे में नहीं है..."


यह टिप्पणी अगस्त में पेश किए गए एक अहम नियम के बाद आई है, जिसमें कहा गया कि कोई भी वरिष्ठ वकील किसी भी ऐसे मामले को मेंशन नहीं करेगा, जो उस दिन लिस्टेड न किया गया हो।

मेंशनिंग सुप्रीम कोर्ट में एक नियमित प्रथा है, जिसमें हर सुबह, वकील उन मामलों का जिक्र करते हैं, जिन्हें तुरंत लिस्टेड करने या अदालत से आदेश की जरूरत होती है। यह दिन की नियमित सुनवाई शुरू होने से पहले किया जाता है।

6 अगस्त को, CJI भूषण रामकृष्ण गवई ने साफ कर दिया कि 11 अगस्त से उनके अदालत में वरिष्ठ वकील अब तुरंत सुनवाई के लिए मामलों को मेंशन नहीं कर सकेंगे।

वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए अब आधार लिंक्ड मोबाइल वेरिफिकेशन जरूरी, राहुल गांधी के सवालों के बाद ECI ने बदला नियम

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 24, 2025 12:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।