Integrated Air Defence Weapon System : ऑपरेशन सिंदूर के बादभारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं मजबूत करने में जुटा है। इसी कड़ी में मल्टिलेयर एयर डिफेंस सिस्टम के क्षेत्र में देश ने लंबी छलांग लगाई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने रविवार को इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम (IADWS) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। यह परीक्षण 23 अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। IADWS एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है। इसमें स्वदेशी त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (QRSAM), वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल और एक शक्तिशाली लेजर-आधारित डायरेक्ट एनर्जी वेपन (DEW) शामिल हैं।
इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम में तीन लेयर में काम करेगी
रक्षा मंत्री ने DRDO को दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने IADWS के सफल परीक्षण पर DRDO, भारतीय सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस खास उड़ान परीक्षण ने देश की मल्टी लेयर एयर डिफेंस सिस्टम को साबित किया है और अब महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा और भी मजबूत होगी। रक्षा मंत्री ने X पर लिखा, "DRDO ने 23 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे ओडिशा तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम (IADWS) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। IADWS पूरी तरह स्वदेशी प्रणाली है, जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (QRSAM), वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल और उच्च शक्ति लेज़र- डायरेक्ट एनर्जी वेपन (DEW) शामिल हैं।"
IADWS ने सभी टारगेट को किया तबाह
टेस्टिंग के दौरान तीन अलग-अलग लक्ष्यों को निशाना बनाया गया- दो तेज़ रफ्तार मानवरहित विमान (UAV) और एक मल्टी-हेलीकॉप्टर ड्रोन। इन्हें QRSAM, VSHORADS और लेज़र आधारित हथियार प्रणाली ने अलग-अलग ऊंचाई और दूरी से एक साथ मार गिराया। इस दौरान मिसाइल सिस्टम, ड्रोन पहचान और नष्ट करने की तकनीक, कमांड एवं कंट्रोल, संचार प्रणाली और रडार—सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसकी पुष्टि चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज द्वारा लगाए गए उपकरणों से मिली। इस अहम परीक्षण को DRDO के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों ने खुद देखा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।